Yuvraj Singh

Yuvraj Singh: टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा कोचिंग स्टाफ को देखे तो टीम के पास हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर, असिस्टेंट कोच के रूप में अभिषेक नायर और रेयान टेन डेशकाटे को शामिल किया गया है वहीं गेंदबाजी कोच के रूप में मोर्ने मोर्केल टीम के साथ जुड़ने वाले है लेकिन देखा जाए तो टीम इंडिया (Team India) के पास बल्लेबाजी कोच के रूप में कोई मौजूद नहीं है.

ऐसे में बीते दिनों मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार टीम इंडिया (Team India) की मैनेजमेंट बल्लेबाजी कोच के रूप में बांग्लादेश सीरीज से पहले युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को टीम के साथ शामिल कर सकती है.

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश सीरीज से पहले युवराज सिंह उठा सकते है बड़ी जिम्मेदारी

Yuvraj Singh

टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND VS BAN) के बीच में 19 सितंबर से सीरीज खेली जा रही है. 19 सितंबर से शुरू होने वाले बांग्लादेश सीरीज से पहले युवराज सिंह (Yuvraj Singh) आईपीएल क्रिकेट में दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ने का फैसला कर सकते है.

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की फ्रेंचाइजी में युवराज सिंह मीडिया रिपोर्ट्स की माने बतौर बल्लेबाजी कोच कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बन सकते है. ऐसे में यह पहले मौका होगा जब युवराज सिंह आईपीएल क्रिकेट में बतौर कोच किसी टीम का हिस्सा होंगे.

Advertisment
Advertisment

युवराज सिंह के टीम इंडिया के साथ जुड़ने की भी थी काफी उम्मीद

बीते दिनों जब टीम इंडिया (Team India) के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने यह औपचारिक तौर पर कह दिया था कि वो आगे टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में अपने कार्यकाल को एक्सटेंड नहीं करेंगे. ऐसे में यह माना जा रहा था कि युवराज सिंह को बीसीसीआई टीम इंडिया के अगले हेड कोच के रूप में जिम्मेदारी प्रदान कर सकती है.

उसी बीच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने आईपीएल का खिताब बतौर मेंटर कोलकाता नाईट राइडर्स को जीता दिया और इस तरह से युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का टीम इंडिया के हेड कोच में आने की उम्मीद समाप्त हो गई.

युवराज सिंह ने पंजाब क्रिकेट टीम के लिए ऑफ़ सीजन में तैयार किए है कई खिलाड़ी

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होने के बाद पंजाब की घरेलू टीम से खेलने वाले युवा खिलाड़ियों को ट्रैन किया था. युवराज सिंह ने अपने अंडर शुभमन गिल (Shubman Gill) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) जैसे युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया के लिए खेलने के लिए तैयार किया है. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि बतौर कोच भी युवराज सिंह टीम इंडिया को चैंपियन बनाने की काबिलियत रखते है.

यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,4,4,4,4….. राहुल द्रविड़ के बेटे समित ने महाराजा टी20 लीग में दिखाई अपनी काबिलियत, ठोके 82 रन, टीम इंडिया में डेब्यू तय