भारतीय खिलाड़ी: मौजूदा समय में बांग्लादेश की क्रिकेट टीम भारत दौरे पर है, जहाँ पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है. इसकी शुरुआत 6 अक्टूबर यानी रविवार से होने वाली है. हालाँकि, इससे पहले टीम इंडिया के लिए बड़ा ऐलान हुआ है.
दरअसल, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी-20 से संन्यास की घोषणा कर दी है और अब वे वनडे और टेस्ट की कप्तानी करते हुए नजर आते हैं. हालाँकि, अब 2027 में अगला वर्ल्ड कप खेला जाना है और सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस इवेंट में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी कौन सा भारतीय खिलाड़ी करता हुआ नजर आने वाला है.
बोर्ड प्रेसिडेंट ने किया बड़ा ऐलान
दरअसल, 2027 में होने वाले विश्व कप को लेकर फैंस के मन में भी यही सवाल है कि क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज इसमें खेलते हुए नजर आयेंगे या नहीं। इसी कड़ी में अब महारष्ट्र क्रिकेट एसोशियसन के प्रेसिडेंट रोहित पवार ने बड़ा बयान दिया है.
पवार ने हाल में मीडिया से बातचीत के दौरान के कहा कि हम और भी वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं और हम यही चाहते हैं कि रोहित शर्मा उसमें टीम इंडिया की कप्तानी करें। पवार के इस बयान से साफ हो चुका है कि MCA चाहता है कि रोहित ही टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएं.
चैंपियंस ट्रॉफी और WTC जीतना चाहेंगे रोहित शर्मा
दरअसल, अगर रोहित को वर्ल्ड कप 2027 में टीम इंडिया की कप्तानी करनी है, तो उन्हें अपना फॉर्म बरकरार रखना होगा और आने वाला समय उनके लिए बहुत ही अहम रहने वाला है.
अगले साल यानी 2025 में दो आईसीसी इवेंट खेलने हैं, जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी और WTC का फाइनल खेला जाना है. ऐसे में अगर रोहित यह दोनों टूर्नामेंट अपनी कप्तानी में जीतते हैं, तो वे वर्ल्ड कप 2023 में भारत की कप्तानी कर सकते हैं.
वर्ल्ड कप 2027 को लेकर गौतम गंभीर ने दी थी प्रतिक्रिया
दरअसल, टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद गंभीर ने भी वर्ल्ड कप 2027 को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि किसी भी खिलाड़ी की उम्र कोई मायने नहीं रखती है और अगर वो अपने आपको फिट रखता है और अच्छा खेल रहा है तो आगे भी खेल सकता है.
इसमें वर्ल्ड कप 2027 भी शामिल है और ऐसे में अब रोहित को अपना फॉर्म और फिटनेस बरकरार रखनी होगी। हालाँकि, आने वाले समय में बहुत ही दिलचस्प रहने वाला है.