India – Africa : आज 10 दिसंबर से टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (India – Africa)के बीच में टी20 सीरीज का पहला मुक़ाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. साउथ लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाले टी20 सीरीज के पहले टी20 मुक़ाबले से कुछ घंटे पहले ही क्रिकेट बोर्ड ने एक अनुभवी दिग्गज स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी को टीम में वापसी करने का मौका दिया है. बोर्ड ने हाल ही में किए टीम सिलेक्शन में संन्यास के दहलीज पर खड़े 35 वर्षीय दिग्गज खिलाड़ी को टीम स्क्वाड में कई सालों के शामिल किया है.
आंद्रे रसल की हुई है वेस्टइंडीज टीम में वापसी
वेस्टइंडीज के लिए स्टार दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसल को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले 5 टी20 मुक़ाबले की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड द्वारा चुने गए टीम स्क्वाड में मौका मिला है. 35 वर्षीय दिग्गज ऑलराउंडर मौजूदा समय में अबू धाबी टी10 लीग में खेल रहे थे.
आंद्रे रसल की बात करे तो यह स्टार ऑलराउंडर आज दुनिया भर की क्रिकेट लीग में सबसे बड़े फिनिशर माने जाते है. उन्होंने आईपीएल जैसे बड़े टी20 लीग में अपने बल्ले और गेंद से कमाल करते हुए अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए कई मौकों पर मैच विनिंग परफॉरमेंस दी है.
साल 2021 के बाद मिला है वेस्टइंडीज के लिए खेलने का मौका
35 वर्षीय दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसल ने वेस्टइंडीज के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल टी20 मुक़ाबला साल 2021 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. यह आखिरी मौका था जब आंद्रे रसल ने वेस्टइंडीज के लिए कोई इंटरनेशनल मुक़ाबला खेला था.
अगर आंद्रे रसल इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते है तो हम आंद्रे रसल को जून 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते है. इससे पहले भी आंद्रे रसल ने वेस्टइंडीज के लिए साल 2012, 2014 और 2016 का टी20 वर्ल्ड कप खेला हुआ है. आंद्रे रसल ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से वेस्टइंडीज को साल 2012 का टी20 वर्ल्ड कप और साल 2016 का टी20 वर्ल्ड कप जीतने में अहम भूमिका निभाई थी.
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम
रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शाई होप (उपकप्तान), रोस्टन चेज़, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, मैथ्यू फोर्डे, शिम्रोन हेटमायर, जेसन होल्डर, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो चरवाहा, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ और आंद्रे रसेल।
इसे भी पढ़ें – रातों-रात धोनी ने खोज निकाला अंबाती रायुडू का रिप्लेसमेंट, IPL 2024 Auction में CSK 30 करोड़ देने को तैयार