Oval Test : जब इंडिया और इंग्लैंड के बीच चल रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है, उसी दौरान BCCI ने घरेलू क्रिकेट को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। बता दे इंडियन टीम के ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर को रेड बॉल क्रिकेट के लिए कप्तानी सौंप दी गई है।
साथ ही यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब शार्दूल का हालिया टेस्ट प्रदर्शन सवालों के घेरे में रहा है, खासकर इंग्लैंड सीरीज में। इसके बावजूद, बोर्ड ने उनके अनुभव और घरेलू क्रिकेट में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें बड़ी ज़िम्मेदारी सौंप दी है।
शार्दूल को इंग्लैंड सीरीज में संघर्ष के बावजूद कप्तानी का तोहफा
आपको बता दे इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में शार्दूल ठाकुर को 2 टेस्ट मैचों में खेलने का मौका मिला था, लेकिन वह न तो गेंद से खास कमाल दिखा सके और न ही बल्ले से कोई अहम पारी खेल पाए। और तो और उन्होंने रन भी लुटाए और टीम के लिए निर्णायक क्षणों में असरदार नहीं दिखे, जिसके कारण उन्हें आखिरी टेस्ट—ओवल मुकाबले—की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया। लेकिन इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए वेस्ट जोन का कप्तान नियुक्त किया है।
Also Read : एक मैच के लिए तरस गया रोहित शर्मा का चहेता, पूरी सीरीज में शुभमन गिल ने बिठाया प्लेइंग इलेवन से बाहर
क्यों मिला शार्दूल को मौका?
दरअसल, शार्दूल ठाकुर का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड मजबूत रहा है। बता दे मुंबई की तरफ से खेलते हुए उन्होंने कई बार टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला है। इसके अलावा रणजी ट्रॉफी में उनकी लगातार सक्रियता और नेतृत्व क्षमता ने उन्हें इस जिम्मेदारी के काबिल बनाया।
साथ ही, संभावित कारण यह भी है कि पहले इस जिम्मेदारी के लिए श्रेयस अय्यर का नाम आगे था, लेकिन उनके एशिया कप 2025 की टीम में चुने जाने की संभावना के चलते वह उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में BCCI के पास एक भरोसेमंद विकल्प के रूप में शार्दूल सामने आए।
शार्दूल की कप्तानी में बड़े नाम
वहीं शार्दूल ठाकुर की कप्तानी में वेस्ट जोन की टीम बेहद मज़बूत दिखाई दे रही है। टीम में श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। इनके अलावा तुषार देशपांडे जैसे घातक तेज़ गेंदबाज़ को भी टीम का हिस्सा है। इससे जाहिर होता है कि वेस्ट जोन की टीम न सिर्फ अनुभव बल्कि युवा जोश से भी लैस है।
रहाणे-पुजारा को नहीं मिली जगह
गौर करने वाली बात ये भी है कि एक बड़ा और स्पष्ट संदेश चयनकर्ताओं की ओर से यह भी गया है कि अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं दी गई।
बता दे इन दोनों दिग्गजों को लगातार नजरअंदाज किया जाना इस ओर संकेत करता है कि अब उन्हें घरेलू क्रिकेट में भी अपनी जगह बनाए रखना आसान नहीं होगा। ऐसे में शार्दूल की कप्तानी में एक नई पीढ़ी को अवसर देने की दिशा में यह अहम कदम माना जा रहा है।
कब शुरू हो रहा टूर्नामेंट?
बता दे दलीप ट्रॉफी 2025 का आगाज 28 अगस्त से बेंगलुरु में होगा। वहीं टूर्नामेंट के पहले ही दिन नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन का मुकाबला खेला जाएगा। और यह टूर्नामेंट टेस्ट फॉर्मेट में खेला जाएगा और इसका फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को होगा। वहीं, साउथ जोन की कमान इस बार युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा को सौंपी गई है।
वेस्ट जोन की टीम
शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, आर्या देसाई, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, ऋतुराज गायकवाड़, जयमीत पटेल, मनन हिंगराजिया, सौरभ नवाले (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, धर्मेंद्र जड़ेजा, तुषार देशपांडे, अर्जन नागवासवाला।