Sai Sudharsan: भारतीय टीम (Team India) वर्तमान नें इंग्लैंड के दौरे पर है, इस सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने पहले बार साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) को टेस्ट प्रारूप में डेब्यू का अवसर दिया है। सुदर्शन को 2 मैच में खेलने का मौका दिया गया है। लेकिन साई सुदर्शन का बल्ला एक पारी को छोड़ बाकि पारियों में शांत रहा। मैनचेस्टर में मैच ड्रॉ होने के बाद सवाल यह कि क्या अगले मैच में साई सुदर्शन को जगह मिलेगी या नहीं।
तो ओवल मैच से पहले साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) को लेकर एक रिपोर्ट आ रही है। दरअसल ओवल मैच से पहले बोर्ड का बड़ा फैसला सामने आ रहा है, जिसमें बोर्ड ने साई सुदर्शन को टीम से ड्रॉप कर दिया है। क्या है इस खबर के पीछे की सच्चाई आईए जानते हैं-
ओवल टेस्ट से पहले टीम से बाहर हुए Sai Sudharsan
भारतीय टीम (Team India) इस समय इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-2 ले पीछे चल रही है। भले ही टीम ने मैनचेस्टर मैच को ड्रॉ कर लिया लेकिन अभी भी टीम को सीरीज को बराबरी पर खत्म करने के लिए लड़ाई लड़नी है। 31 जुलाई से शुरु होने वाले इस मैच में भारतीय टीम को किसी भी कीमत पर जीत दर्ज करनी ही होगी। लेकिन उससे पहले साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) को लेकर एक रिपोर्ट आ रही है। दरअसल भारतीय घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी का आगाज 28 अगस्त से होने वाला है जिसके लिए साई सुदर्शन को चयनित नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 से पहले टीम के नए हेड कोच का ऐलान, करियर में मात्र 3 शतक जड़ने वाले को मिली जिम्मेदारी
बोर्ड ने की Sai Sudharsan की अनदेखी
बता दें 28 अगस्त से भारतीय घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी का आगाज होने वाला है, जिसके लिए टीम की घोषणा हो गई है। टूर्नामेंट में साउथ जोन की ओर से साई सुदर्शन की ओर अनदेखा बर्ताव देखा गया है। उन्हें टूर्नामेंट के लिए साउथ जोन के स्क्वाड में जगह नहीं मिली है। केवल साई सुदर्शन ही नहीं बल्कि प्रसिद्ध कृष्णा को भी स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है। वहीं की टीम का कप्तान तिलक वर्मा को बनाया गया है। बता दें दोनो ही खिलाड़ी मौजूदा समय में टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड के दौरे पर हैं। जहां पर साई सुदर्शन ने अपना पहला टेस्ट अर्धशतक जड़ा है।
जानिए कब शुरू होगा टूर्नामेंट?
दलीप ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट की शुरुआत अगस्त में होगी और इसका समापन सितंबर के महीने में होगा। जिसके लिए खिलाड़ी बेहद उत्साहित हैं। इसमें कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी जिनमें ईस्ट जोन, वेस्ट जोन, साउथ जोन, सेंट्रल जोन, नॉर्थ जोन और नॉर्थ-ईस्ट जोन की टीमें शामिल हैं। टूर्नामेंट का आगाज 28 अगस्त होगा और इसका फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा।
साउथ ज़ोन का स्क्वॉड
तिलक वर्मा (कप्तान), मोहम्मद अजहरूद्दीन (उपकप्तान), तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पड़िक्कल, मोहित काले, सलमान नज़र, नारायण जगदीशन, टी विजय, आर साई किशोर, तनय त्यागराजन, वैशाख विजयकुमार, एमडी निधीश, रिकी भुई, एन बासिल, गुरजपनीत सिंह, स्नेहल कौथनकर।
स्टैंड-बाय: मोहित रेडकर, आर स्मरण, अंकित शर्मा, ईडन एप्पल टॉम, आंद्रे सिद्धार्थ, शेख़ रशीद
यह भी पढ़ें: ओवल में अपने 8 साल लंबे करियर का आखिरी मुकाबला खेलेगा ये दिग्गज, उसके बाद फिर कभी नहीं होगा टीम इंडिया का पार्ट