Bangladesh: टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND VS BAN) के बीच में 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले बोर्ड ने बेहद ही उटपटांग फैसला लिया है. बोर्ड ने टीम के हेड कोच के रूप में एक ऐसे शख्स को जिम्मेदारी दी है. जिन पर कुछ समय पहले ही लड़कियों को गंदे-गंदे फोटो भेजने के आरोप लगे थे. जिस कारण से उन्हें टीम से भी बाहर निकाल दिया गया था लेकिन अब जिस कारण बोर्ड ने उन्हें हेड कोच की जिम्मेदारी सौंपी है. उससे बोर्ड के द्वारा लिए गए फैसले की निंदा सार्वजनिक तौर पर हो रही है.
टिम पेन बांग्लादेश सीरीज से पहले बने टीम के हेड कोच
बिग बैश के 14वें संस्करण के शुरू होने से पहले बिग बैश (Big Bash) की टीम एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) ने टीम के नए हेड कोच के रूप में टिम पेन (Tim Paine) को जिम्मेदारी सौंपी है.
एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए इससे पहले हेड कोच की जिम्मेदारी पाकिस्तान टीम के मौजूदा टेस्ट फॉर्मेट के कप्तान जेसन गिलेस्पी निभा रहे थे लेकिन अब जब उनका कार्यकाल पाकिस्तान क्रिकेट के साथ शुरू हो गया है तो फ्रेंचाइजी ने अगले सीजन के लिए टीम की हेड कोच की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन को प्रदान की है.
Tim Paine – Head Coach of Adelaide Strikers!
Paine was Jason Gillespie’s assistant last season and will replace the former pacer, who recently took over as the Test head coach of the Pakistan side.
https://t.co/ild22lKWz0— Cricket.com (@weRcricket) August 15, 2024
टिम पेन पर महिला ने लगाए है सेक्सटिंग के आरोप
टिम पेन (Tim Paine) पर एक महिला क्रिकेट ने साल 2017 में उनके साथ सेक्सटिंग करते हुए उन पर तथाकथित तौर पर गंदी- गंदी फोटोज भेजने के आरोप लगाए थे. जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस मामले की जांच की थी और उन्हें क्लीन- चीट दे दिया था लेकिन उसके बाद साल 2021 में यह मामला एक बार और मीडिया में आया और इस बार टिम पेन को ऑस्ट्रेलियाई टीम से अपनी जगह के साथ- साथ कप्तानी भी छोड़नी पड़ी.
हेड कोच के रूप में टिम पेन का होगा पहला कार्यकाल
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन (Tim Paine) इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पहली बार क्रिकेट फील्ड पर वापसी करेंगे. बतौर कोच टिम पेन के लिए यह पहला कार्यकाल होने जा रहा है. जिस कारण से टिम पेन इस कार्यकाल के दौरान अपनी टीम एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे.