Mumbai Indians: यह आईपीएल सीजन शुरु में मुंबई इंडियंस के लिए कुछ खास नहींं गया लेकिन अंत में मुंबई इंडियंस ने पटरी पर वापसी कर ली थी। जिसके बाद उन्होंने एलिमिनेटर 2 तक का सफर तय किया था। इस हार के बाद टीम अब अगले आईपीएल की तैयारियों में जुट गई है। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) अगले साल अपनी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी।
इसी बीच अब आईपीएल 2026 से पहले मुबंई इंडियंस (Mumbai Indians) की फ्रेंचाइजी ने 7 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इन रिटेन खिलाड़ियों में ट्रेंड बोल्ड, रयान रिकल्टन और अन्य खिलाड़ी शामिल हैं। तो आईए जानते हैं इस रिटेनशन सूची में और कौन से खिलाड़ी शामिल हैं-
रिटेंशन लिस्ट हुई जारी
जब भी टी20 लीग की बात आती है तो उसमें सबसे पहला आईपीएल का ही आता है। लेकिन दुनिया में आईपीएल के अलावा भी कई ऐसी लीग है जोकि खेली जाती है और पसंद भी की जाती है, उन्हीं टी20 लीग में से एक है एसए 20 लीग।
दरअसल दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग SA20 को भी दुनिया में बेहद पसंद किया जाता है। इस लीग का अगला सीजन 26 दिसंबर में शुरु होगा। जिसके लिए ऑक्शन 9 सितंबर में होने वाला है। इससे पहले ही लीग में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है। इन रिटेंशन में रिटेन, प्री साइन और वाइल्ड कार्ड के माध्यम से केवल 6 खिलाड़ियों को ही चुना जा सकता है। इन खिलाड़ियों के अलावा फ्रेंचाइज बाकी के खिलाड़ियों को ऑक्शन में खरीदेंगी।
#BetwaySA20 𝐒𝐄𝐀𝐒𝐎𝐍 𝟒 𝐏𝐑𝐄-𝐒𝐈𝐆𝐍𝐄𝐃 & 𝐑𝐄𝐓𝐀𝐈𝐍𝐄𝐃 🤝
3⃣0⃣ spots taken
8⃣4⃣ slots available at auctionCheck them all out here 🔗 https://t.co/sdmsJgTbV3 pic.twitter.com/A22xbUdcjZ
— Betway SA20 (@SA20_League) July 23, 2025
यह भी पढ़ें: England के खिलाफ चौथा और पांचवा टेस्ट मैच नहीं खेल पाएगा भारत का ये सबसे बड़ा मैच विनर, कप्तान गिल की बढ़ गई टेंशन
Mumbai Indians की फ्रेंचाइजी ने इन 7 खिलाड़ियों को किया
दक्षिण अफ्रीका 20 लीग के लिए हाल ही में भी टीमों ने अपनी रिटेनशन लिस्ट जारी की है। जिसमें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की फ्रेंचाइजी एमआई केप टाउन ने भी अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें उन्होंने रयान रिकेल्टन, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, राशिद खान, ट्रेंट बोल्ट को रिटेन किया है। इसके अलावा फ्रेंचाइजी ने निकोलस पूरन को प्री साइन किया तो वहीं कैगिसो रबाडा को वाइल्ड कार्ड के माध्यम से टीम में जगह दी है। अब फ्रेंचाइजी बचे हुए खिलाड़ियों को ऑक्शन में खरीदेगी।
2025 की विजेता रही एमएआ केप टाउन
दक्षिण अफ्रीका 20 लीग के पिछले सीजन ने सभी 5 टीमों को रौंदते हुए लीग की ट्रॉफी अपने नाम की थी। 2025 एसए20 लीग सीजन 3 की विजेता एमआई केप टाउन रही थी। टीम ने 2 बार की विजेता सनराइजर्स ईस्टर्न केप को हराकर पहली बार यह खिताब अपने नाम किया था। तो देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार भी मुंबई वहीं कारनामा करने में कामयाब होती है या नहीं।
दिसंबर में खेला जाएगा लीग
इस साल एमए20 लीग का चौथा सीजन 26 दिसंबर से शुरु होना है। यह लीग 26 से शुरु होकर 25 जनवरी तक खेला जाएगा। लीग का फाइनल मुकाबला 25 जनवरी रविवार को खेला जाएगा। लीग में कुल 34 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच एमआई केप टाउन बनाम डरबन सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: गिल (कप्तान), यशस्वी, केएल राहुल, ऋषभ पंत, बुमराह, कुलदीप … ओवल टेस्ट के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने