Border–Gavaskar Trophy: न्यूज़ीलैंड टेस्ट सीरीज की समाप्ति के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली जाएगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) के लिए बीसीसीआई ने बीते महीने ही टीम का ऐलान कर दिया था और अब इस टीम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।
इस खबर के अनुसार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) के लिए भारतीय टीम में शामिल 18 खिलाड़ियों में से 4 खिलाड़ियों को हेड कोच गौतम गंभीर और जय शाह ने अल्टीमेटम दे दिया है। यानी अगर वह ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में फ्लॉप रहते हैं, तो उन्हें हमेशा के लिए टीम से बाहर कर दिया जाएगा।
इन 4 खिलाड़ियों को मिला अल्टीमेटम!
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार बीसीसीआई सचिव जय शाह और हेड कोच गौतम गंभीर ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) के लिए इंडियन टीम में शामिल 4 खिलाड़ियों को अल्टीमेटम दे दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार वह चार खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), आर अश्विन (R Ashwin) और रवींद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) हैं। खबरों की मानें तो अगर यह चारों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फ्लॉप रहेंगे तो इन्हें हमेशा के लिए टीम से बाहर कर दिया जाएगा।
Border–Gavaskar Trophy में दिखाना होगा कमाल
खबरों की मानें तो बीसीसीआई ने इन चारों खिलाड़ियों को इनकी बढ़ती उम्र की वजह से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) में आखिरी बार अपने आप को साबित करने का मौका दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार अगर यह चारों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें आगे भी मौका दिया जाएगा। वरना वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के साइकिल में युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा।
22 नवंबर से शुरू होगी ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज
बताते चलें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रही 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। भारत और ऑस्टेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7:50 पर शुरू होगा। ऐसे में देखना होगा कि इंडियन टीम इस सीरीज में कैसा प्रदर्शन करती है।
यह भी पढ़ें: बोर्ड ने अचानक किया बड़ा फैसला, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले प्रवीण कुमार को सौप दी सबसे बड़ी जिम्मेदारी