Both India and Australia teams announced for Border-Gavaskar Test series! These 16-16 players got a golden opportunity

बॉर्डर-गावस्कर: भारतीय टीम को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। हालांकि, अभी टीम इंडिया 2 टेस्ट मैचों की सीरीज बांग्लादेश के साथ खेल रही है। जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम अभी इंग्लैंड के दौरे पर गई है। जहां, 3 मैचों की टी20 सीरीज के बाद अब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है।

लेकिन आपको बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच खेले जाने वाले बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए बहुत जल्द ही दोनों टीमों के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है। जिसके चलते आज हम बात करेंगे कि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दोनों टीमों के स्क्वाड में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा की अगुवाही में खेलेगी इंडिया

बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों का ऐलान! इन 16-16 खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका 1

बता दें कि, टीम इंडिया का पिछले 10 सालों से टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहद ही शानदार प्रदर्शन रहा है। जिसके चलते इस बार भी उम्मीद है कि, टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करेगी और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जीत हासिल करेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में 16 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

जिसमें विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहममद शमी जैसे अनुभवी खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। जबकि शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और सरफराज खान जैसे युवा खिलाड़ियों को भी इस सीरीज के लिए स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया टीम की कमिंस करेंगे कप्तानी

जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी तेज गेंदबाज पैट कमिंस करेंगे। क्योंकि, टेस्ट में अभी ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी पैट कमिंस ही करते हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम इस बार हर हाल में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया टीम में इस बार कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

क्योंकि, दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया टीम की गेंदबाजी लाइनअप बहुत मजबूत नजर आ रही है। क्योंकि, टीम में मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, पैट कमिंस, जोश हेज़लवुड, नाथन ल्योन जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का संभावित स्क्वाड

पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, माइकल नेसर, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, सीन अबॉट टॉड मर्फी।

Also Read: कोच गंभीर की अनदेखी से देश छोड़ने को तैयार हुए ये 4 टेस्ट स्पेशलिस्ट खिलाड़ी, अमेरिका और कनाडा से खेलेंगे अब क्रिकेट