Asia Cup 2025: इस साल सितंबर के महीने में एशिया कप के 17वां संस्करण यानी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन किया जाएगा। इस बार के एशिया कप में कुल 8 टीमें खेलते दिखाई देने वाली हैं। इस बार का एशिया कप टी20 फॉर्मट में होने वाला है। मगर इसमें इंडियन टी20 क्रिकेट के दो सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों को खेलने का मौका नहीं मिल सकेगा।
2025 में होने जा रहे एशिया कप में आपको संजू सैमसन (Sanju Samson) और
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) शायद ही खेलते नजर आएंगे। खबरों की मानें तो उनकी जगह एक अन्य स्टार खिलाड़ी विकेटकीपिंग की भूमिका निभा सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और किस खिलाड़ी को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में खेलते देखा जा सकता है।
इस वजह से Asia Cup 2025 से बाहर हो सकते हैं पंत-सैमसन
बता दें कि ऋषभ पंत और संजू सैमसन का रिसेंट टाइम में टी20 क्रिकेट में कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं रहा है, जिस वजह से बीसीसीआई उन्हें एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की टीम से बाहर कर सकती है। बीसीसीआई इन दोनों खिलाड़ियों को ड्राप कर केएल राहुल और प्रभसिमरन सिंह को मौका दे सकती है। हालांकि प्लेइंग 11 में सिर्फ केएल ही नजर आ सकते हैं। चूंकि इस सीजन उनके बल्ले से रनों की बारिश देखने को मिल रही है।
रनों की बारिश कर रहे हैं केएल राहुल

केएल राहुल ने अब तक आईपीएल 2025 में कुल 9 मैच खेले हैं और इन 9 मैचों की 9 पारियों में उन्होंने 53.00 की औसत और 146.06 के बवाल स्ट्राइक रेट के साथ 371 रन बनाए हैं। इस सीजन उन्होंने 93* के बेस्ट स्कोर के साथ 3 अर्धशतक भी जड़ा है।
वह लगभग हर मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे है, जिस वजह से उन्हें एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए इंडियन टी20 टीम में शामिल किया जा सकता है। ज्ञात हो कि राहुल 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से अभी तक भारत के लिए एक भी टी20 मैच नहीं खेले हैं। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो टीम में जगह बना सकेंगे या नहीं।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 से Gautam Gambhir को मिले 5 नायब हीरे, कोई इंग्लैंड, कोई बांग्लादेश, तो कोई एशिया कप में करेगा डेब्यू
कुछ ऐसा है पंत और सैमसन का प्रदर्शन
मालूम हो कि आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत ने अब तक 10 मैचों में सिर्फ 110 रन बनाए हैं। इसके अलावा अपने अंतिम टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उन्होंने सिर्फ 51 रन बनाए थे। संजू सैमसन की बात की जाए तो अब तक आईपीएल 2025 में उनके बल्ले से 7 मैचों में सिर्फ 224 रन निकले हैं और वह इंजरी के चलते लगातार नहीं खेल रहे हैं।
इससे पहले अपने लास्ट टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उन्होंने 5 मैचों में 51 रन बनाए थे। इन्हीं सब को ध्यान में रखते हुए बोर्ड दोनों को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की टीम से ड्राप कर सकती है।
टी20 फॉर्मेट में होगा एशिया कप
दरअसल, साल 2026 में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा और इसी वजह से एशियाई क्रिकेट परिषद ने इसे टी20 फॉर्मेट में कराने का फैसला किया है, ताकि एशिया की सभी टीमों को टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी करने का एक अच्छा मौका मिल सके। चूंकि इस बार का टी20 वर्ल्ड कप इंडिया और श्रीलंका में खेला जाएगा। बताते चलें कि लास्ट एशिया कप 2023 में वनडे फॉर्मेट में हुआ था और उसे भारत ने जीता था।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 से Gautam Gambhir को मिले 5 नायब हीरे, कोई इंग्लैंड, कोई बांग्लादेश, तो कोई एशिया कप में करेगा डेब्यू