Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

सहवाग के दोनों बेटों को इस टीम में मिली जगह, अब टीम इंडिया खेलने के लिए सिर्फ एक कदम दूर

Sehwag
राजा का बेटा राजा तो क्रिकेटर का बेटा क्रिकेटर ही बनेगा। ऐसा हम नहीं बल्कि ये खबर सामने आई है उससे वाक्य बिल्कुल फिट बैठता है। अब आप सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं। दरअसल भारती क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी विरेंद्र सहवाग(Virendra Sehwag) के दोनों बेटे क्रिकेट में अब नया किर्तिमाण रचने जा रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों का सलेक्शन हो गया है। लेकिन दोनों अब भी टीम इंडिया खेलने के लिए सिर्फ एक कदम दूर हैं।

DPL 2025 का 5 जुलाई को होगा ऑक्शन

Sehwag

दिल्ली प्रीमियर लीग का आगाज 2024 में हुआ था अब दूसरे सीजन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। DPL 2025 का ऑक्शन शनिवार, 5 जुलाई को होने वाला है, जिसकी ऑक्शन लिस्ट बेहद रोचक नजर आ रही है। नीलामी लिस्ट में विराट कोहली के भतीजे का नाम भी शामिल है, यही नहीं बल्कि दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag)के बेटे ने भी ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। यह बेहद दिलचस्प बात है कि सहवाग(Virendra Sehwag) के बेटे और विराट के भतीजे का नाम भी आर्यवीर है।
15 वर्षीय आर्यवीर कोहली, विराट के बड़े भाई विकास कोहली के बेटे हैं। आर्यवीर एक लेग-स्पिन गेंदबाज हैं, जो विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा के अंडर वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी में कोचिंग लेते हैं। उन्हें नीलामी लिस्ट की कैटेगरी C में रखा गया है और पिछले सीजन उनका नाम दिल्ली की अंडर-16 टीम के लिए नामांकित हुआ था। दिल्ली क्रिकेट में नामांकित खिलाड़ी वे होते हैं, जो 30 खिलाड़ियों के फाइनल स्क्वाड में जगह बना पाते हैं।

Sehwag के बेटे को मौका

वहीं वीरेंद्र सहवाग(Virendra Sehwag) के 17 वर्षीय बेटे आर्यवीर सहवाग भी ऑक्शन लिस्ट में शामिल हैं। उन्हें कैटेगरी B में रखा गया है और बताते चलें कि वो दिल्ली की अंडर-19 टीम के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने मेघालया के खिलाफ 297 रनों की शानदार पारी खेली थी। उनके भाई वेदांत सहवाग को भी कैटेगरी B में रखा गया है, वो दिल्ली के लिए अंडर-16 क्रिकेट खेल चुके हैं।

दिल्ली प्रीमियर लीग में 8 टीमें लेंगी हिस्सा

बताते चलें कि इस बात दिल्ली प्रीमियर लीग में कुल 8 टीम भाग लेने वाली हैं।  पिछले सीजन की तुलना में इस बार 2 नई टीमों की DPL में एंट्री होने वाली है। इन 8 टीमों के नाम ईस्ट दिल्ली राइडर्स, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स, वेस्ट दिल्ली लायंस, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स, पुरानी दिल्ली 6, सेंट्रल दिल्ली किंग्स और 2 नई टीमों के नाम आउटर दिल्ली और नई दिल्ली होंगे।
Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!