Lionel Messi GOAT India Tour: अर्जेंटीना फुटबॉलर लियोनेल मेसी इस समय भारत दौरे पर है। मेसी गोट इंडिया टूर पर हैं और गोट इंडिया टूर के पहले ही दिन कुछ ऐसा हो गया, जिसने हर किसी को हैरान परेशान कर दिया।
गोट इंडिया टूर के डे 1 पर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) कोलकाता पहुंचे और कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में उनका एक प्रोग्राम हुआ। इस दौरान मिस मैनेजमेंट की वजह से फैंस को उनकी एक झलक तक देखने नहीं मिल सकी, जिसके बाद गुस्साए फैंस ने स्टेडियम में काफी तोड़फोड़ मचाई और जमकर हंगामा किया।
बेकाबू Lionel Messi फैंस ने की जमकर तोड़फोड़

दरअसल, सॉल्ट लेक स्टेडियम में मेसी (Lionel Messi) को देखने के लिए फैंस 10 हजार से 15 हजार रुपये तक की महंगी टिकट खरीद कर पहुंचे थे। लेकिन नेताओं, एक्टर्स और पेपराजी के उनको पूरी तरह से घेर लेने की वजह से फैंस को उनकी एक झलक तक नहीं मिल पाई। पॉलिटिशियन लगातार उनके आगे पीछे डोलते रहे, जिस वजह से फैंस उन्हें नहीं देख पाए और गुस्साए मेसी फैंस ने अंत में तोड़फोड़ शुरू कर दी।
Shocking beyond belief to see what’s happened at the Messi event in Kolkata’s Salt Lake Stadium. This is what happens when organisers try to swarm the star attraction with VIPs and friends. People who paid didn’t even catch a glimpse of Messi and just thank god the mess didn’t… pic.twitter.com/gAfcfx1WC6
— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) December 13, 2025
यह भी पढ़ें: कोहली के बाद रोहित शर्मा ने भी विजय हजारे टूर्नामेंट खेलने का किया फैसला, इन तारीखों को मैदान पर आ सकते नजर
ममता बनर्जी ने मांगी माफ़ी
अपने समय के सबसे महानतम फुटबॉलरों में से एक लियोनेल मेसी (Lionel Messi) को लाइव देखने का फैंस के लिए यह जीवन में एक बार का सपना था, जोकि बाद में एक बुरे सपने में बदल गया। सुबह से ही कोलकाता में, सॉल्ट लेक स्टेडियम में मेसी के थोड़े समय के लिए आने से कई फ़ैंस नाराज़ हो गए। बड़े-बड़े लोगों और नेताओं से घिरे होने के कारण हज़ारों की संख्या में पहुंचे फ़ैंस को उनकी एक झलक भी नहीं मिल पाई।
इसके बाद उनका गुस्सा अराजकता में तब्दील हो गया और उन्होंने तोड़फोड़ शुरू कर दी। इससे आयोजक और सुरक्षा दल स्थिति को नियंत्रण में लाने के तरीके को लेकर असमंजस में पड़ गए।
फिर क्या था राजनीतिक हंगामा मच गया और बीजेपी ने ग्लोबल मंच पर “पूरी तरह शर्मिंदगी” के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला किया। बनर्जी ने इसको लेकर माफ़ी मांगी और एक रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक जांच पैनल बनाया। गवर्नर सीवी आनंद बोस ने आयोजक की गिरफ्तारी और टिकट के पैसे वापस करने का आदेश दिया।
I am deeply disturbed and shocked by the mismanagement witnessed today at Salt Lake Stadium. I was on my way to the stadium to attend the event along with thousands of sports lovers and fans who had gathered to catch a glimpse of their favourite footballer, Lionel Messi.
I…
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) December 13, 2025
FAQs
फुटबॉलर लियोनेल मेसी की उम्र कितनी है?
यह भी पढ़ें: होबार्ट हरिकेंस की महिला टीम ने जीता बिग बैश लीग 2025 का ख़िताब, हिस्ट्री में पहली बार बनी चैंपियन