Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

बोतलें फेंकी, पोस्टर फाड़े… कोलकाता में बेकाबू हुए मेसी के फैन्स ने की तोड़फोड़, VIDEO वायरल

Bottles were thrown, posters were torn... Lionel Messi's fans went out of control in Kolkata and vandalized property, video goes viral.

Lionel Messi GOAT India Tour: अर्जेंटीना फुटबॉलर लियोनेल मेसी इस समय भारत दौरे पर है। मेसी गोट इंडिया टूर पर हैं और गोट इंडिया टूर के पहले ही दिन कुछ ऐसा हो गया, जिसने हर किसी को हैरान परेशान कर दिया।

गोट इंडिया टूर के डे 1 पर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) कोलकाता पहुंचे और कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में उनका एक प्रोग्राम हुआ। इस दौरान मिस मैनेजमेंट की वजह से फैंस को उनकी एक झलक तक देखने नहीं मिल सकी, जिसके बाद गुस्साए फैंस ने स्टेडियम में काफी तोड़फोड़ मचाई और जमकर हंगामा किया।

बेकाबू Lionel Messi फैंस ने की जमकर तोड़फोड़

Unruly Lionel Messi fans caused widespread vandalism.
Unruly Lionel Messi fans caused widespread vandalism.

दरअसल, सॉल्ट लेक स्टेडियम में मेसी (Lionel Messi) को देखने के लिए फैंस 10 हजार से 15 हजार रुपये तक की महंगी टिकट खरीद कर पहुंचे थे। लेकिन नेताओं, एक्टर्स और पेपराजी के उनको पूरी तरह से घेर लेने की वजह से फैंस को उनकी एक झलक तक नहीं मिल पाई। पॉलिटिशियन लगातार उनके आगे पीछे डोलते रहे, जिस वजह से फैंस उन्हें नहीं देख पाए और गुस्साए मेसी फैंस ने अंत में तोड़फोड़ शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें: कोहली के बाद रोहित शर्मा ने भी विजय हजारे टूर्नामेंट खेलने का किया फैसला, इन तारीखों को मैदान पर आ सकते नजर

ममता बनर्जी ने मांगी माफ़ी

अपने समय के सबसे महानतम फुटबॉलरों में से एक लियोनेल मेसी (Lionel Messi) को लाइव देखने का फैंस के लिए यह जीवन में एक बार का सपना था, जोकि बाद में एक बुरे सपने में बदल गया। सुबह से ही कोलकाता में, सॉल्ट लेक स्टेडियम में मेसी के थोड़े समय के लिए आने से कई फ़ैंस नाराज़ हो गए। बड़े-बड़े लोगों और नेताओं से घिरे होने के कारण हज़ारों की संख्या में पहुंचे फ़ैंस को उनकी एक झलक भी नहीं मिल पाई।

इसके बाद उनका गुस्सा अराजकता में तब्दील हो गया और उन्होंने तोड़फोड़ शुरू कर दी। इससे आयोजक और सुरक्षा दल स्थिति को नियंत्रण में लाने के तरीके को लेकर असमंजस में पड़ गए।

फिर क्या था राजनीतिक हंगामा मच गया और बीजेपी ने ग्लोबल मंच पर “पूरी तरह शर्मिंदगी” के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला किया। बनर्जी ने इसको लेकर माफ़ी मांगी और एक रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक जांच पैनल बनाया। गवर्नर सीवी आनंद बोस ने आयोजक की गिरफ्तारी और टिकट के पैसे वापस करने का आदेश दिया।

FAQs

फुटबॉलर लियोनेल मेसी की उम्र कितनी है?

फुटबॉलर लियोनेल मेसी की उम्र 38 साल है।

यह भी पढ़ें: होबार्ट हरिकेंस की महिला टीम ने जीता बिग बैश लीग 2025 का ख़िताब, हिस्ट्री में पहली बार बनी चैंपियन

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!