Amit Mishra: भारतीय गेंदबाज अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने अपनी गेंदाबाजी से इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है। वह जितना परिपक्व गेंदबाजी में हैं उतना ही वह बल्लेबाजी में भी निपुरण हैं।
बहुत कम लोगों को पता है कि अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने बल्लेबाजी में कोई दोहरा शतक भी जड़ा था। उन्होंने इस पारी में रौद्र रूप दिखाते हुए रनों की बारिश कर दी थी। तोे आईएजानते हैं अमित मिश्रा की इस पारी के बारे में-
Amit Mishra ने जड़ा दोहरा शतक
बता दें अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने भारत को अपनी गेंदबाजी से कई मैच में जीत दिलाई है। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने एक बाहर अपनी बल्लेबाजी से बीच मजधार में फंसे मैच को निकाला था। दरअसल यह मैच साल 2012 में खेला गया था। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में हरियाणा की ओर से खेलते हुए नाबाद 202 रन बनाए थे। उस मैच में उन्होंने 21 चौके और एक छक्का जड़ा था।
यह भी पढ़ें: RCB vs KKR MATCH PREDICTION IN HINDI: इस टीम ने पहली इनिंग में बना दिए 287-295 रन, तो ऐतिहासिक जीत तय
कुछ ऐसा था मैच का हाल
बता दें साल 2012 में हरियाणा बनाम कर्नाटक की टीम रणजी ट्रॉफी के लिए आमने सामने थे। कर्नाटक ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए हरियाणा की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 587 रन बनाए थे। इसके जवाब में उतरी कर्नाटक की टीम ने पहली पारी में 272 रन और दूसरी पारी में फॉलो ऑन का करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 332 रन बनाए थे। हालांकि बाद में मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था।
Amit Mishra का क्रिकेट करियर
भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने इंटरनेशल लेवल पर भी भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। बता दें उन्होंने भारत के लिए 22 टेस्ट मैच की 40 पारियों में 3.19 की इकॉनमी से 76 विकेट चटकाए हैं। वहीं वनडे में उन्होंने 36 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 4.73 की इकॉनमी से 64 विकेट चटकाए हैं। साथ ही अगर टी20 की बात की जाए तो अमित मिश्रा ने टी20 में केवल 10 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 16 विकेट चटकाए हैं।
Amit Mishra का आईपीएल का करिर
अगर अमित मिश्रा (Amit Mishra) के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने साल 2008 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ आईपीएल में कदम रखा था। बता दें अमित अब तक 4 टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। जिसमें दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, डेक्कन चार्जर्स और लखनऊउ सुपर जांयट्स शामिल हैं। बता दें उन्होंने अभी तक कुल 162 आईपीएल मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 174 विकेट चटकाए हैं।
यह भी पढ़ें: 18 महीने बाद Team India की जर्सी पहनने को तैयार ये खिलाड़ी! BCCI की सजा काटने के बाद करेगा वापसी