Cricketer Died Due To Heart Attack: बीते कुछ दिनों से हर किसी का ध्यान भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच जारी टेस्ट सीरीज पर है। लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बिलारी ब्लॉक में एक क्रिकेट मैच के दौरान एक खिलाड़ी का निधन हो गया। खिलाड़ी का निधन हार्ट अटैक (Heart Attack) की वजह से हुआ, जिसकी वजह से मैदान पर अफरातफरी मच गई।
Heart Attack की वजह से खिलाड़ी का हुआ निधन

दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बिलारी ब्लॉक में एक क्रिकेट मैच खेला जा रहा था। इस दौरान ओवर की आखिरी गेंद डालते ही गेंदबाज पिच पर गिर गया और हार्ट अटैक (Heart Attack) से उसकी मौत हो गई। खिलाड़ी की मौत के बाद पूरे ग्राउंड में हड़कंप मच गया।
आस-पास मौजूद अन्य खिलाड़ियों ने सीपीआर देकर गेंदबाज को जिंदा रखने की काफी कोशिश की और उसे नजदीरी अस्पताल भी लेकर गए। मगर किस्मत में कुछ और ही लिखा था। अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने खिलाड़ी को डेड घोषित कर दिया। इसके बाद सभी की ख़ुशी गम में बदल गई।
मुरादाबाद और संभल की टीमों के बीच हो रहा था मैच
बता दें कि मुरादाबाद और संभल क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला खेला गया था। यह मुकाबला यूपी वेटरन्स क्रिकेट एसोसिएशन ने आयोजित किया था। इस मैच को जीतने के लिए संभल को अंतिम 4 गेंदों पर 14 रनों की दरकार थी। और मुरादाबाद की ओर से गेंदबाजी पर थे अहमर खान। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अहमर खान ने अपने लास्ट ओवर में सिर्फ और सिर्फ 11 रन दिए और टीम को एक बेहद ही शानदार जीत दिलाई। लेकिन ऐसे ही उनकी टीम ने मुकाबला जीता वो जिंदगी से जंग हार गए।
मैच की आखिरी बॉल विनिंग थी. अहमद खान ने दौड़कर बॉल डाली और पिच पर लेट गये. टीम जीत गयी और अहमद खान जिंदगी का मैच हार गये. मैच की आखिरी बॉल पर उन्हें हार्टअटैक आया था
यह घटना #मुरादाबाद के बिलारी शुगरमिल क्रिकेट मैदान की है pic.twitter.com/tnw3zb8im7
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) October 13, 2025
इलाके में है मातम का माहौल
अहमर खान के निधन की खबर से पुरे इलाके में मातम का माहौल है। मालूम हो कि इस मैच में हुई दुखद घटना के समय मैदान पर स्थानीय सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान भी मौजूद थे और सभी ने उन्हें बचाने का प्रयास किया। लेकिन कुछ नहीं हो सका। मृतक अहमर खान मुरादाबाद के एकता विहार के रहने वाले थे और उनकी मौत की खबर सुन पूरा परिवार सदमें में है।
जानकारी के अनुसार उनके परिवार में उनकी पत्नि. 2 बच्चे, एक भाई और एक बहन है। बताते चलें कि कुछ दिनों पहले पंजाब में भी एक ऐसा ही केस सामने आया था। पंजाब में एक क्रिकेटर छक्का लगाने के बाद हार्ट अटैक की वजह से दुनिया छोड़ गया।
FAQs
अहमर खान कहां के रहने वाले थे?
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: पर्थ ODI के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन आई सामने, गिल, हेड, रोहित, मार्श, स्टार्क, सिराज…..