Umesh Yadav: भारत के बड़े घरेलू टूर्नामेंट में से एक रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल और कई खिलाड़ी खेलते नजर आ रहे हैं।
रणजी ट्रॉफी में विदर्भ टीम की ओर से खेलने वाले गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने एक पारी में बल्लेबाजों को पीछे छोड़ते हुए 128 रनों की शतकीय पारी खेली थी। उनकी इस पारी के बाद से उमेश को बहुत सराहना मिली थी। उन्होंने 9वें नंबर पर आकर अपनी बल्लेबाजी से टीम को जीवनदान दिया था। तो आईए जानते हैं उमेश की उस पारी के बारे में-
9वें नंबर पर उमेश ने जड़ा शतक
बता दें साल 2015 में खेले गए एक खरेलू मैच में उमेश यादव (Umesh Yadav) ने अपने प्रदर्शन के से धमाल मचा दिया था। उमेश ने विदर्भ की ओर से खेलते हुए उस पारी में शतकीय पारी खेली थी। जिसके बाद से चारों ओर उनकी ही बातें हो रही थी। उन्होंने उस पारी में 9वें नंबर पर आकर के 128 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने उस मुकाबले में 7 चौके और 7 छक्के की मदद से एक 128 रन बनाकर नाबाद रहे थे।
मैच का हाल
बता दें साल 20215 में विदर्भ और ओडिशा के बीच मुकाबला खेला गया था। विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उमेश यादव की शतकीय पारी की मदद से 467 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी ओडिशा की टीम 274 रनों पर ऑलआउट हो गई जिसके बाद एक बार फिर से ओडिशा की टीम दूसरी पारी के लिए मैदान पर थी। उन्होंने इस पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए थे। हालांकि अंत में मैच बेनतीजा निकला, मैच ड्रॉ हो गया था।
Umesh Yadav का क्रिकेट करियर
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज उमेश यादव ने इंटनेशनल क्रिकेट में बड़े-बड़े बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी से परेशान किया है। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 57 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 3.51 की इकॉनमी से 170 विकेट लिए हैं। इसके बाद उन्होंने वनडे में 75 मैच खेले जिसमें उन्होंने करीब 6 की इकॉनोमी से 106 विकेट लिए हैं।
इसके अलावा अगर टी20 की बात की जाए तो उन्होंने केवल 9 मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने केवल 12 विकेट लिए हैं। बता दें उमेश पिछले काफी लंबे समय से बाहर चल रहे हैं, उन्हें आखिरी बार साल 2023 में खेलते हुए देखा गया था।
यह भी पढ़ें:6,6,6,6,6,6,6… 42 गेंदों में तूफानी शतक, आंद्रे रसेल ने 3 चौके और 11 छक्कों से मचाया तहलका