Umesh Yadav: लंबे वक्त से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे उमेश यादव (Umesh Yadav) अपनी तेज तर्राक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी खतरनाक गेंदबाजी के आगे दुनिया भर के बल्लेबाजों को झुकाया है। उमेश ने कई बार बीच मजधार में फंसे मैच को अपनी गेंदबाजी के बल पर जिताया है।
लेकिन, उमेश (Umesh Yadav) गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी में भी निपुर्ण हैं। उन्होंने कई बार मुश्किल समय में अपनी बल्लेबाजी का हुनर भी दिखाया है। उमेश ने 9वें नंबर पर धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए एक शतकी पारी खेली। उमेश ने अपने इस शतक से नया कीर्तीमान रच दिया था।
Umesh Yadav ने ठोके 128 रन
दरअसल हम यहां पर साल 2015 में हुए विदर्भ बनाम ओडिशा मैच की बात कर रहे हैं। उस मैच में उमेश यादव (Umesh Yadav) ने एक नया कीर्तिमान स्थापित कर डाला था। उन्होंने विदर्भ के लिए खेलते हुए 128 रनों की तूफानी पारी खेली थी। उस मैच में विदर्भ के मध्य क्रम बल्लेबाज फेल साबित हो रहे हैं। मध्य क्रम के बल्लेबाज ने काफी निराशाजनक पारी खेली जिसके बाद उमेश ने 9वें नंबर पर आकर गेंदबाजों के होश उड़ा दिए। उन्होंने 9वें नंबर पर बल्लेबाजी कर 7 चौके और 7 छक्के की मदद से 128 रनों की धमाकेदार पारी खेली।
जड़ा था करियर का पहला शतक
उमेश यादव (Umesh Yadav) का यह शतक उनके लिए कई मायने में खास बन गया था। दरअसल इस शकत के साथ वह 9वें नंबर पर शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए इतना ही नहीं यह उमेश के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का पहला शतक भी था। बता दें उमेश ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में अभी तक कुल 124 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 380 विकेट चटकाए हैं। जबकि बल्लेबाजी की बात की जाए तो उसमें उन्होंने 1479 रन बनाए हैं जिनमें एक शतक और 2 अर्धशतक शामिल है।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में विराट कोहली होंगे दोबारा कप्तान! ये खिलाड़ी संभालेगा उपकप्तान की जिम्मेदारी
जानिए कैसा था मैच का हाल
बता दें साल 2015 में विदर्भ बनाम ओडिशा टीम के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा था। इस मैच में विदर्भ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ओडिशा की टीम गेंदबाजी के लिए मैदान पर उतरी। विदर्भी ने 143.3 ओवर में ही 467 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी ओडिशा की टीम पहली पारी में 274 रन ही बना सकती उसके बाद टीम ने फॉलो ऑन का पीछा करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए। हालांकि मैच का कोई परिणाम नहीं निकला मैच ड्रॉ हो गया।
उमेश का क्रिकेट करियर
अगर 37 साल के उमेश यादव के इंटरनेशल क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक भारत के लिए कुल 131 मैच खेले हैं जिनमें 57 टेस्ट, 75 वनडे और 9 टी20 मैच शामलि है। जिसमें उन्होंने क्रमशः 170 विकेट और 460 रन, 106 विकेट और 79 रन और टी20 में 12 विकेट चटकाए हैं। बता दें उमेश नेअपना आखिरी इंटरनेशन मैच साल 2023 में खेला था।
यह भी पढ़ें: 2 करोड़ के भी लायक नहीं था ये खिलाड़ी, फिर भी फ्रेंचाइजी ने लुटा दिए दस गुना ज्यादा पैसे, अब हो रहा मालिक को पछतावा!