BAN VS IND: टीम इंडिया (Team India) इस समय कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के मुकाबले खेल रही है. वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम को आगामी समय में अपने पडोसी मुल्क बांग्लादेश के खिलाफ भी 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है.
जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी टीम इंडिया (Team India) के संभावित 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में 160+ KMPH की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले गेंदबाज के साथ- साथ यशस्वी जायसवाल के बड़े भाई को भी डेब्यू का मौका दिया जा सकता है.
अगस्त 2025 के महीने में बांग्लादेश के खिलाफ होनी है टीम इंडिया की सीरीज
टीम इंडिया (Team India) के FTP को देखें तो भारतीय टीम को अगस्त 2025 के महीने में बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी टी20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) की अगुवाई में एक युवा खिलाड़ियों से भरी हुई टीम स्क्वॉड का चयन कर सकती है.
160+KMPH की रफ़्तार से गेंद डालने वाले गेंदबाज को मिलेगा मौका
मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार इंडियन क्रिकेट के सबसे तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) इस समय इंजरी से ग्रस्त है. ऐसे में अब यह माना जा रहा है कि मयंक यादव आईपीएल 2025 में ही क्रिकेट फील्ड पर नजर आएंगे. आईपीएल के बाद टीम इंडिया को अपनी अगली वाइट बॉल सीरीज अगस्त 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ ही खेलनी है. ऐसे में मयंक यादव बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में टीम स्क्वॉड का हिस्सा बन सकते है.
यशस्वी के भाई को मिल सकता है डेब्यू का मौका
टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के बड़े भाई तेजस्वी जायसवाल ने हाल ही में त्रिपुरा से अपना घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया है. ऐसे में अगर तेजस्वी जायसवाल (Tejasvi Jaiswal) मौजूदा घरेलू सीजन में अपने प्रदर्शन से सेलेक्टर्स को इम्प्रेस कर पाने में सफल रहते है तो तेजस्वी जायसवाल को भी बांग्लादेश दौरे पर डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, रियान पराग, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शाहबाज़ अहमद, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मयंक यादव, मोहम्मद सिराज, आवेश खान, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह