England Test series: भारत में अभी आईपीएल की धूम देखने को मिल रही है। जिसमें सभी टीमें धमाल मचा रही है। आईपीएल के तुरंत बाद भारत को इंग्लैंड (England Test series) दोरे पर जाना है। दोनों टीमें अगले वर्ल्ड चैंपियनशिप सत्र 2025-27 के लिए पहली टेस्ट सीरीज जून में खेलेंगी।
जिसके लिए बीसीसीआई अब टीम के सेलेक्शन में जुट गई है। साथ ही खिलाड़ी भी इस सीरीज में सेलेक्ट होने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं लेकिन वहीं 2 खिलाड़ी ऐसे हैं जोकि फिलहाल आईपीएल से बाहर चल रहे हैं अब वह इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test series) से भी बाहर हो सकते हैं।
IPL से लगभग बाहर हुए दोनों खिलाड़ी
दरअसल जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप चोटिल होने के कारण फिलहाल आईपीएल से बाहर चल रहे हैं। बता दें जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में चोटिल हो गए थे। उसके बाद दोनों ही टीम से बाहर चल रहे हैं।
आकाश दीप को एलएसजी ने 8 करोड़ में खरीदा था वहीं जसप्रीत बुमराह को 18 करोड़ में रिटेन किया था। दोनों खिलाड़ियों के बाहर के कारण टीम पर उसका असर देखने को मिल रहा है। साथ ही दोनों खिलाड़ी आईपीएल से लगभग-लगभग बाहर ही हैं। दोनों ने इस सीजन एक भी मैच नहीं खेला वहीं उनके वापसी की कोई संभावना नहीं है।
England Test series से बाहर हो सकते हैं 2 स्टार खिलाड़ी
बता दें भारत और इंग्लैंड आईपीएल के बाद जून में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए आपस में भिड़ेंगी। जिसके लिए रिपोर्ट आ रही है कि टीम के स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं।
दरअसल टाइंस ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप इंग्लैंड सीरीज के कुछ मैच से बाहर हो सकते हैं चयनकर्ता संभावना जता रहे हैं कि दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड सीरीज के अंतिम 3 मैच शामिल हो सके। हालांकि दोनों के वापसी पर अभी तक कोई निश्चित सयमसीमा तय नहीं है। जोकि टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है।
कब तक हो सकती है बुमराह-आकाश दीप की वापसी
यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप इस साल की शुरुआत से ही अपनी चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। बुमराह पीठ की चोट से जूझ रहे हैं जिस कारण वह चैंपियंस ट्रॉफी में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे। वहीं बीसीसीआई (BCCI) बुमराह की चोट को जितना गंभीर समझ रहे थे, वह उससे भी गंभीर है। बता दें बीसीसीआई के डॉक्टर्स संभावना जता रहे हैं कि बुमराह अप्रैल के मध्य तक वापसी कर सकते हैं हालांकि यह भी निश्चित नहीं है। वहीं आकाश दीप के भी वापसी की कोई निश्चित तारीफ तय नहीं है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के लिए तय हो गए टीम इंडिया के 2 ओपनर, खुद कोच गंभीर हैं इन दोनों के फैन