Austria

Austria: क्रिकेट के मैदान पर आए दिन कोई ना कोई रिकॉर्ड बनते रहते हैं और पुराने रिकॉर्ड टूटते रहते हैं, लेकिन इस बार खिलाड़ियों ने ऐसा कारनामा किया है, जो आज तक क्रिकेट के इतिहास में कभी नहीं हुआ था। दरअसल, ऑस्ट्रिया और रोमानिया (Austria vs Romania) के बीच खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रिया (Austria) की टीम को जीत के लिए 12 गेंदों पर 61 रन बनाने थे। जो एक असंभव सा लक्ष्य था, लेकिन ऑस्ट्रिया की टीम ने इतिहास रचते हुए यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

Austria ने रचा इतिहास, 12 गेंदों पर 61 रन बना हासिल किया लक्ष्य

Austria

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रिया और रोमानिया के बीच के 14 जुलाई को खेले गए इसीआई10 सीरीज के एक मुकाबले में रोमानिया की क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में एक विकेट खोकर 167 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया । जवाब में बडे़ लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रिया की क्रिकेट टीम एक समय हार के मुहाने पर आकर खड़ी हो गई और सबको लगने लगा कि रोमानिया यह मुकाबला आसानी से जीत लेगी। लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रिया की टीम ने ऐसा कारनाम किया जो आज तक क्रिकेट के इतिहास में नहीं हुआ था।

Romania के जबड़े से छीनी जीत

ऑस्ट्रिया की क्रिकेट टीम को एक समय 8 ओवर में 107 रन पर तीन विकेट गंवाकर खेल रही थी और इस समय तक उसे दो ओवर यानी 12 गेंदों पर जीत के लिए 61 रनों की आवश्यकता थी, जो कि एक असंभव सा लक्ष्य था। लेकिन इसके बाद 9वां ओवर गेंदबाजी करने आते हैं मनंमीत कोली और उनकी पहली गेंद पर इमरान सिंगल लेकर स्ट्राइक अकीब इकबाल को सौंप देते हैं। इसके बाद अकीब इकबाल इस ओवर में 6 बाउंड्री जड़ देते हैं और इस ओवर में 41 रन आते हैं। इस ओवर में कोली दो नो बाल डालते हैं।

एक गेंद शेष रहते हासिल कर लिया लक्ष्य

इसके बाद आखिरी ओवर में ऑस्ट्रिया को 20 रनों की जरुरत होती है और गेंदबाजी करने आए इमरान आसिफ आखिरी ओवर डालने आए चमल्का फर्नांडो की पहली गेंद पर छक्का जड़ा देते हैं और इसके बाद सिंगल लेकर स्ट्राइक फिर से इमरान आसिफ को दे देते हैं और इमरान लगातार तीन छक्के लगाते हुए जीत ऑस्ट्रेलिया की झोली में डाल देते हैं। ऐसे में देखा जाए तो आखिरी के 12 गेंदों  पर जब ऑस्ट्रिया को 61 रन की जरुरत थी, तब इन दोनों ने 11 गेंदों पर स्कोर चेज कर दिया।

 

Advertisment
Advertisment

ये भी पढें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए नहीं चुना जाएगा ये बुढ़ा ओपनर बल्लेबाज, बोर्ड के सचिव ने किया बड़ा ऐलान