भारत और पाकिस्तान के बीच कल चैंपियंस ट्रॉफी का मुक़ाबला खेला गया इस मुक़ाबले को भारत ने अपने नाम किया. भारत के खिलाफ इस मुक़ाबले में पाकिस्तान की टीम पस्त हो गयी. इस मुक़ाबले में पाकिस्तान के बल्लेबाज़ कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए. ख़राब प्रदर्शन करने वालों की सूचि में पाकिस्तान के बल्लेबाज़ बाबर आज़म (Babar Azam) का नाम भी शामिल है.
बाबर आज़म ने भारत के खिलाफ निराश करने वाला प्रदर्शन दिखाया. जिसके बाद एक खबर हर तरफ फैलती जा रही है की बाबर आज़म जल्दी ही क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह सकते हैं. आइये जानते हैं की आखिर ऐसी बातें क्यों चल रही है.
न्यूज़ शो के दौरान हुआ खुलासा
इस बात की पुष्टि और तब हो गई जब पाकिस्तान के न्यूज़ चैनल पर एक शो के दौरान इस बात का बंद लफ़्ज़ों में ज़िक्र होने लगा. शो के होस्ट ने कहा की एक खिलाड़ी जल्द रिटायरमेंट लेने जा रहा है लेकिन कुछ सियासी कारणों से अभी ये खबर बताई नहीं जाएगी.
वहीं इस खबर के सामने आने के बाद अब सब ये कह रहे हैं की बाबर आज़म जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. हलाकि अभी तक उनकी ओर से ऐसी कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है. लेकिन लगातार खराब फॉर्म से झूझ रहे बाबर आज़म को लेकर सोशल मीडिया पर भी ऐसी ख़बरें तेज़ी से फ़ैल रही है की वो रिटायर होने वाले हैं.
بڑے کھلاڑی کی جلد کرکٹ سے ریٹائرمنٹ؟ تابش نے اشارہ دے دیا pic.twitter.com/O6az2Z12KL
— Geo News Urdu (@geonews_urdu) February 23, 2025
Babar Azam ने एकदिवसीये मुक़ाबले में बनाए इतने रन
बता दें पाकिस्तान के लोग बाबर आज़म को विराट कोहली से अक्सर तुलना किया करते हैं लेकिन दोनों के आंकड़ों में बहुत फर्क है. आइये एक नज़र डालते हैं बाबर आज़म के आंकड़ों पर. बाबर आज़म ने कुल 128 अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीये मुक़ाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 55.50 की एवरेज से बल्लेबाज़ी करते हुए 6106 रन अपने नाम किए हैं. बाबर के नाम एकदिवसीये क्रिकेट में कुल 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल है.
Babar Azam के टेस्ट और टी20 के आंकड़े
वहीं अगर बाबर के टेस्ट और टी20 के आंकड़ों को देखें तो बाबर ने पाकिस्तान के लिए कुल 59 मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 42.77 के एवरेज से 4235 रन बनाए हैं. वहीं टी20 में उन्होंने 128 मुक़ाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 39.83 के एवरेज से 4223 रन बनाए है. बता दें अगर बाबर आज़म संन्यास लेते हैं तो ये पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बड़ा झटका होगा.
ये भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी के बीच होनहार क्रिकेटर की हत्या, अपराधी ने सरेआम मारी गोली