CSK: आईपीएल (IPL) की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए आईपीएल 2025 अच्छा न यही जा रहा है. पहले तो वो लगातार मैच हार रही है और अब उनके खिलाड़ी लगातार चोटिल होकर बाहर होते जा रहे है. चेन्नई की टीम में अब एबी की वापसी हो गयी है. चेन्नई के खिलाड़ी लगातार चोटिल होते जा रहे है इसलिए अब चेन्नई ने एबी को जोड़ा है. तो चलिए जानते हैं कि कैसे एबी को आईपीएल में किसकी जगह पर मौका मिला है.
“बेबी AB” उर्फ़ Dewald Brevis को IPL में मिला मौका
दरअसल ये एबी डिविलयर्स नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस है. डेवाल्ड ब्रेविस को बेबी एबी कहा जाता है. उन्होंने महज छोटी सी उम्र में ही डिविलयर्स की तरह झलक दिखाई है. इस सीजन उन्होंने अपना नाम आईपीएल ऑक्शन में डाला था लेकिन वो अनसोल्ड रह गए थे. उनको सीएसके के तेज गेंदबाज गुरजनप्रीत सिंह की जगह लिया गया है.
चोटिल गुरजनप्रीत की जगह मिला मौका
गुरजनप्रीत सिंह इस समय चोटिल चल रहे है और अब वो इस आईपीएल से बाहर हो चुके है. गुरजनप्रीत सिंह को क्या चोट है या नहीं बताया गया है लेकिन अब वो इस टूर्नामेंट में आगे हिस्सा लेते हुए नहीं दिखेंगे. गुरजनप्रीत ने इस साल घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके चलते उन्हें इस बार मेगा ऑक्शन में सीएसके की टीम ने 2.2 करोड़ में खरीदा था.
बेबी एबी ने अभी तक खास प्रदर्शन नहीं है
गुरजनप्रीत के बाहर होने की वजह से अब उन्होंने डेवाल्ड ब्रेविस को इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में चुना है. डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑक्शन में 75 लाख बेस प्राइस रखा था लेकिन वो अनसोल्ड रह गए थे लेकिन अब उन्हें 2.2 करोड़ में लिया है. डेवाल्ड ब्रेविस ने अभी तक साउथ अफ्रीका के लिए कुछ ही मैच खेले है लेकिन उन्होंने उनके ऊपर भरोसा दिखाया है. उनके साउथ अफ्रीका का अगला उभरता हुआ सितारा माना जाता है.
ख़राब हैं डेवाल्ड ब्रेविस का प्रदर्शन
ब्रेविस ने साउथ अफ्रीका के लिए 2 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 2.50 की औसत और 71.42 की स्ट्राइक रेट से 5 रन बनाये है.
ब्रेविस आईपीएल में भी मुंबई की टीम से खेल चुके है. उन्होंने आईपीएल में 10 मैच खेले हैं जिनकी 10 पारियों में 23.00 की औसत और 133.72 के स्ट्राइक रेट से 230 रन बनाये है.
CSK ने ऋतुराज की जगह आयुष म्हात्रे को किया गया है शामिल
सीएसके (CSK) के लिए ये इस आईपीएल की दूसरी रिप्लेसमेंट है. इसके पहले उनके कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी चोटिल होकर पूरे सीजन से बाहर हो गए थे और उनकी जगह पर मुंबई के 17 वर्षीय खिलाड़ी आयुष म्हात्रे को शामिल किया था.
Also Read: इस महिला क्रिकेटर ने पुरुष क्रिकेटरों पर लगाए गंभीर आरोप, बोली ‘वो मुझे अपनी न्यूड फोटो भेजते….’