Punjab Kings: आईपीएल 2025 ऑक्शन के दौरान पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को काफी भारी बोली लगाकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। लेकिन वह इंजर्ड होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, जिसके बाद इस फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया के ही एक दूसरे ऑलराउंडर को अपनी टीम में शामिल कर लिया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर इस टीम ने किस ऑलराउंडर को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।
इस खिलाड़ी को Punjab Kings ने बनाया
टीम का हिस्सा

बता दें कि पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम ने जिस खिलाड़ी को अपने स्क्वॉड का हिस्सा बनाया है वह कोई और नहीं बल्कि 23 साल के युवा ऑलराउंडर मिशेल ओवेन (Mitchell Owen) हैं।पंजाब की टीम ने मिशेल ओवेन को 3 करोड़ रुपये की भारी कीमत देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।
पंजाब ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए मिशेल के टीम से जुड़ने की जानकारी दी है। ज्ञात हो कि मिशेल ओवेन इस समय पीएसएल खेल रहे थे और वह पीएसएल को छोड़कर आईपीएल में पंजाब का हिस्सा बन गए हैं।
पेशावर ज़ालमी की ओर से खेल रहे थे ओवेन
मालूम हो कि मिशेल ओवेन ने इसी सीजन पेशावर ज़ालमी में की ओर से अपना पीएसएल डेब्यू किया था और अब तक 7 मैचों की 6 पारियों में 101 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 16 की औसत और 198 की स्ट्राइक रेट से रन बनाया है। इस सीजन वह दो विकेट भी चटकाने में कामयाब रहे हैं। लेकिन अब वह पंजाब के लिए खेलते दिखाई देंगे। रिसेंट बिग बैश लीग में भी उन्होंने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था और यही वजह है कि पंजाब की फ्रेंचाइजी ने उन्हें बिना किसी देरी अपनी टीम का हिस्सा बना लिया है।
BBL में बल्ले से मचाया था कोहराम
BBL 2024-25 में होबार्ट हरिकेन्स की ओर से खेलते हुए मिशेल ओवेन ने 11 मैचों में 452 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने दो शतक जड़ा था। उनका औसत 45 से ऊपर जबकि स्ट्राइक रेट 204 के करीब था। तो देखना होगा कि अगर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम आने वाले मैचों में ओवेन को प्लेइंग इलेवन में जगह देती है, तो वह कैसा प्रदर्शन करेंगे, क्योंकि अभी उन्हें कुछ खास अनुभव नहीं है।
कुछ ऐसा है मैच ओवन काकरियर
23 साल के मिशेल ओवेन ने अब तक 14 फर्स्ट क्लास मैचों की 23 पारियों में 558 रन, 17 लिस्ट ए मैचों की 15 पारियों में 336 रन और 34 टी20 मैचों की 30 पारियों में 646 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने फर्स्ट क्लास में 5 शतक, लिस्ट ए में 1 शतक और टी20 में 2 शतक जड़े हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 16 विकेट, लिस्ट ए में 7 विकेट और टी20 में 10 विकेट भी दर्ज हैं।
मैक्सवेल को हुई है फिंगर इंजरी
बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल को फिंगर इंजरी हुई है। इस वजह से वह आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। हालांकि उनके होने ना होने से भी टीम को कुछ खास फर्क नहीं पड़ने वाला है, क्योंकि इस पूरे सीजन वह लगातार खराब प्रदर्शन करते आ रहे थे। आईपीएल 2024 में भी उनका प्रदर्शन निराश करने वाला रहा था और इस सीजन भी वह 7 मैचों में अब तक सिर्फ 48 रन बना सके थे। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने सिर्फ चार विकेट चटकाए थे।
यह भी पढ़ें: IPL क्या, PSL भी खेलने लायक नहीं है ये विदेशी खिलाड़ी, मोटी रकम लेकर फ्रेंचाइजियों को लगाता हर साल चूना