Posted inक्रिकेट न्यूज़

ब्रेकिंग: IPL 2025 से एक दिन पहले फैंस को बड़ा झटका, क्रिकेट की बारीकियां समझने वाले दिग्गज ने किया संन्यास का ऐलान

Breaking: Big shock to fans a day before IPL 2025, a veteran who understands the nuances of cricket announces retirement

IPL 2025: क्रिकेट के सबसे त्यौहार यानी आईपीएल का 18वां सीजन कल, 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इस सीरीज के पहले मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) से होने जा रही है। केकेआर और आरसीबी का यह मैच कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।

इस मैच के लिए सभी काफी ज्यादा उत्साहित हैं। लेकिन इसके शुरुआत से पहले ही एक दिग्गज से संन्यास का ऐलान कर दिया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह दिग्गज कौन है, जिसने आईपीएल 2025 की शुरुआत से सिर्फ एक दिन पहले संन्यास का ऐलान कर दिया है।

इस दिग्गज से किया संन्यास का ऐलान

Anil Chaudhary

बता दें कि आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले जिस दिग्गज ने संन्यास का ऐलान किया है। वह कोई और नहीं बल्कि इस गेम की सभी बारीकियों को समझने वाले दिग्गज अंपायर अनिल चौधरी (Anil Chaudhary) हैं। मालूम हो कि अनिल चौधरी ने आईपीएल सीजन 18 की शुरुआत से पहले अंतर्राष्ट्रीय और आईपीएल अंपायरिंग से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

इस जगह करेंगे अंपायरिंग

अंतर्राष्ट्रीय और आईपीएल अंपायरिंग से संन्यास लेने के बाद अब 60 वर्षीय अनिल चौधरी संयुक्त अरब अमीरात और अमेरिका में होने वाली टी-20 लीग्स में कमेंट्री और अंपायरिंग करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। ज्ञात हो कि अनिल चौधरी के नाम 483 मैचों में अंपायरिंग करने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने कुल 278 टी20, 114 लिस्ट ए और 91 फर्स्ट क्लास मैचों में अंपायरिंग की है।

अंपायरिंग से संन्यास को लेकर अनिल चौधरी ने कही ये बात

दिग्गज अंपायरों में शुमार अनिल चौधरी ने अपने अंपायरिंग करियर पर फुल स्टॉप लगाते हुए कहा कि अब वह कमेंटेटर बन गया हैं। उन्होंने बताया कि “अब मैं कमेंटेटर बन गया हूं। मेरे लिए प्रसारण करना थोड़ा अलग है। पिछले छह महीनों से मैं माइक के पीछे हूं। मैंने फरवरी-मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कमेंट्री की थी, हालांकि मैंने उस दौरान रणजी ट्रॉफी फाइनल में अंपायरिंग के लिए ‘ब्रेक’ लिया था। मुझे अपनी अंपायरिंग के बारे में बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। दर्शकों को लगता है कि मैं एक अलग दृष्टिकोण देता हूं, क्योंकि अंपायर का दृष्टिकोण पूरी तरह से अलग होता है। लोगों को लगता है कि मैं टीवी कमेंट्री में दिलचस्प बातें कहता हूं।”

इसके बाद बात को आगे बढ़ाते हुए अनिल चौधरी ने कहा कि “मैं अब यूएई और अमेरिका में टी20 लीग में अंपायरिंग करने जा रहा हूं। इसलिए, मैं अंपायर और कमेंटेटर के रूप में दोहरी भूमिका निभाऊंगा। मैं ‘अंपायर्स कॉल बाय अनिल चौधरी’ नाम से एक यू-ट्यूब चैनल भी लॉन्च कर रहा हूं और मैं एक कंपनी बना रहा हूं, जिसका नाम ‘वॉयस एंड वर्डिक्ट’ होगा, जिसमें मैं अंपायरों को प्रशिक्षित करूंगा।” तो ऐसे में अब देखना होगा कि दिग्गज अंपायरों में शुमार अनिल चौधरी का आगे का करियर कैसा रहेगा।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6..’, पाकिस्तान के रोहित शर्मा की बावली बैटिंग, 233 के स्ट्राइक रेट से जड़ा शतक, कीवियों के खिलाफ 9 विकेट से जीता PAK

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!