Rashid Khan: अफ़ग़ानिस्तान के धुआंधार ऑलराउंडर राशिद खान (Rashid Khan) पिछले कुछ सालों से गुजरात की टीम के लिए आईपीएल में खेल रहे है. हालाँकि अब वो गुजरात की जगह मुंबई की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे. आईपीएल 2025 (IPL 2025) के दौरान उनका मुंबई की टीम में जाना आश्चर्यजनक है. तो चलिए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला और क्यों राशिद खान मुंबई की टीम से खेलेंगे.
MLC में एमआई न्यूयॉर्क के लिए खेलेंगे Rashid Khan
दरअसल अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए पिछले कुछ सालों से वहां पर टी20 लीग का आयोजन किया जाता है. जिसमें आईपीएल में हिस्सा लेने वाली फ्रैंचाइज़ी ने वहां पर भी टीम ले रखी है. तो ऐसे में राशिद खान अब अमेरिका की टी20 लीग मेजर लीग क्रिकेट में एमआई न्यू यॉर्क की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे. बताते चले कि राशिद खान पहले भी शुरुआती दो सीजन में एमआई न्यूयॉर्क का हिस्सा है और इस बार भी उनको टीम में रिटेन किया गया था.
क्विंटन डिकॉक को किया टीम में शामिल
राशिद खान पहले सीजन में ख़िताब जीतने वाली टीम का हिस्सा है. उनका प्रदर्शन भी अच्छा है और इसके चलते ही उन्हें इस बार भी टीम में रखा गया है. राशिद खान का हालिया प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है लेकिन उनके ऊपर भरोसा जताया गया है. इस बार एमआई न्यूयॉर्क ने अपने पुराने साथी और साउथ अफ्रीका के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को भी टीम में शामिल किया है.
13 जून को शुरू होगी एमएलसी
मेजर लीग क्रिकेट का आगाज इस बार 13 जून को पिछली बार की फाइनलिस्ट वाशिंगटन फ्रीडम और सेन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न के बीच खेला जायेगा। जबकि मुंबई को अपने अभियान की शुरुआत 14 जून को अपनी चिर प्रतिद्वंदी टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ करनी है. वहीँ इसका फाइनल 14 जुलाई को खेला जायेगा.
एमआई न्यूयॉर्क की टीम
कीरोन पोलार्ड, निकोलस पूरन, ट्रेंट बोल्ट, राशिद खान, मोनांक पटेल, नोस्टुश केनजिगे, हीथ रिचर्ड्स, एहसान आदिल, सनी पटेल, रुशिल उगरकर, जॉर्ज लिंडे, क्विंटन डी कॉक, माइकल ब्रेसवेल, नवीन उल-हक, अजमतुल्लाह उमरजई, कुंवरजीत सिंह, शरद लुंबा, अग्नि चोपड़ा, तजिंदर सिंह