ब्रेकिंग: बोर्ड ने न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से पहले टीम का किया ऐलान, रहाणे-अय्यर और शार्दुल ठाकुर की हुई वापसी 1

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane): टीम इंडिया (Team India) मौजूदा समय में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है और चेन्नई में खेले गए पहले मैच में भारत ने 280 रनों से जीत दर्ज की. हालाँकि, इस बीच नई टीम का ऐलान हुआ है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम का ऐलान हुआ है और इसमें टीम इंडिया से बाहर चल रहे कई खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. इस कड़ी में स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की भी वापसी हो चुकी है.

Advertisment
Advertisment

Ajinkya Rahane करेंगे कप्तानी

दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है और ईरानी कप में रहाणे मुंबई की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं. बता दें कि ईरानी कप 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है.

बता दें कि क्रिकबज की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसके मुताबिक ईरानी कप में मुंबई की कप्तानी रहाणे करते हुए नजर आने वाले हैं. इससे पहले आजिंक्य रणजी ट्रॉफी 2024 के दौरान भी मुंबई की अगुवाई करते हुए दिखाई दिए थे.

ब्रेकिंग: बोर्ड ने न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से पहले टीम का किया ऐलान, रहाणे-अय्यर और शार्दुल ठाकुर की हुई वापसी 2

श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर की हो सकती है वापसी

ईरानी कप 2024 में मुंबई की टीम में स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है और वे खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. बता दें कि अय्यर को भारत की रेड बॉल टीम से ड्राप कर दिया गया है और ऐसे में यहाँ से वापसी के लिए उनके पास एक बेहतरीन मौका होगा.

Advertisment
Advertisment

तो वहीं क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर, जो चोट से जूझ रहे थे, उनकी भी मुंबई की टीम में वापसी हो सकती है. शार्दुल ने लंबे समय से कोई भी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है और अब उनकी वापसी हो सकती है.

मुंबई ने रणजी ट्रॉफी में दर्ज की थी जीत

दरअसल, रणजी ट्रॉफी 2023-24 का सीजन मुंबई के नाम रहा था और इस टीम ने फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज की थी और उन्होंने फाइनल में विदर्भ को 169 रनों से मात दी थी. इसी के साथ मुंबई ने रहाणे की कप्तानी में इतिहास रचते हुए रिकॉर्ड 42वीं बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया था.

बता दें कि रणजी ट्रॉफी का फाइनल मैच जीतने वाली ईरानी कप में हिस्सा लेती है, जब दूसरी टीम के रूप में रेस्ट ऑफ इंडिया होती है. इस टीम में भारत के सभी राज्यों के खिलाड़ियों को मौका दिया जाता है.

यह भी पढ़ें: रातोंरात सामने आई बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया, KKR के 4 तो RR-MI के 3-3 खिलाड़ियों को मौका