Hardik Pandya Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग का सीजन 17 यानी आईपीएल 2024 मुंबई इंडियंस के लिए काफी ज्यादा खराब रहा था। लास्ट सीजन यह टीम अंक तालिका में सबसे अंतिम स्थान पर थी। मगर सभी फैंस उम्मीद कर रहे थे कि आईपीएल 2025 में यह टीम कुछ अलग कर सकती है।
लेकिन आईपीएल की शुरुआत से पहले ही हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बाहर हो गए हैं और अब उनकी जगह दूसरा खिलाड़ी कप्तानी करता दिखाई देगा। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है।
आईपीएल से बाहर हुए Hardik Pandya
दरअसल, आईपीएल 2024 के दौरान स्लो ओवर रेट के चलते हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर बीसीसीआई ने एक मैच का बैन लगाया था और इसी बैन के चलते वह आईपीएल 2025 के पहले मैच में खेलते दिखाई नहीं दे सकेंगे। इस वजह से इस दौरान उनकी जगह टीम को लीड करने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव संभालते दिखाई देंगे।
सूर्यकुमार यादव करेंगे कप्तानी
बता दें कि सूर्यकुमार यादव पहले भी मुंबई इंडियंस को लीड कर चुके हैं और वह इस समय इंडियन टी20 टीम के कप्तान भी हैं। इस वजह से आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस को लीड करते दिखाई देने वाले हैं। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अनुपस्थिति में सूर्या चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होने जा रहे मैच में मुंबई को लीड करते दिखाई देने वाले हैं।
23 मार्च को होगा पहला मैच
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच 23 मार्च को खेलते दिखाई देगी। मुंबई की टीम अपना पहला मैच अपने आर्क राइवल चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलेगी। यह मैच चेन्नई के होम ग्राउंड एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। तो देखना होगा कि सूर्या की अगुआई में इस मैच में मुंबई को जीत मिलेगी या नहीं।
आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड
हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, जसप्रीत बुमराह, विल जैक, अश्विनी कुमार, रॉबिन मिंज, रीस टॉपले, श्रीजीत कृष्णन, राज अंगद बावा, कोर्बिन बॉश, विग्नेश पुथुर, मिशेल सेंटनर, सत्यनारायण राजू, मुजीब उर रहमान, दीपक चाहर, सूर्यकुमार यादव, रयान रिकेल्टन, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर और कर्ण शर्मा।
यह भी पढ़ें: केन विलियमसन की रातोंरात चमकी किस्मत, IPL ऑक्शन अनसोल्ड रहने के बावजूद LSG की टीम में हुआ चयन