Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

ब्रेकिंग: महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, मुंबई इंडियंस के 4 तो RCB के 5 खिलाड़ियों को मौका

Breaking: India's 15-member team announced for the Women's T20 World Cup, 4 players from Mumbai Indians and 5 players from RCB get a chance

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup): जून में मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला गया था। जिसमें भारतीय टीम चैंपियन बनी थी। लेकिन अब 3 अक्टूबर से UAE की मेजबानी में महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 (Womens T20 World Cup 2024) खेला जाना है। जिसके लिए आईसीसी ने पहले ही फिक्स्चर का ऐलान कर दिया है।

महिला टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले दुबई और शारजाह के मैदान पर खेले जाएंगे। वहीं, विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने भारतीय महिला टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। जबकि भारतीय महिला टीम के 15 सदस्यीय टीम में मुंबई इंडियंस के 4 और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के 5 खिलाड़ियों को मौका मिला है।

हरमनप्रीत कौर हैं कप्तान

ब्रेकिंग: महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, मुंबई इंडियंस के 4 तो RCB के 5 खिलाड़ियों को मौका 1

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की कप्तानी स्टार खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर करेंगी। जबकि टीम की उपकप्तानी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को सौंपी गई है। टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को पहला मुकाबला 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ दुबई के मैदान पर खेलना है। वहीं, इसके अलावा टीम इंडिया को ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के साथ मुकाबला खेलना है।

मुंबई इंडियंस के 4 खिलाड़ियों को मौका

आईपीएल की तरफ से भारत में विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) पिछले 2 सालों से खेला जा रहा है। जिसके पहले सीजन में महिला मुंबई इंडियंस टीम विजेता बनी थी। जबकि महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड में भी 4 मुंबई इंडियंस की खिलाड़ियों को जगह मिली है। जिसमें हरमनरीत कौर के अलावा यास्तिका भाटिया, पूजा वस्त्राकर और सजीवन संजना का नाम शामिल है।

RCB के 5 खिलाड़ियों को मौका

WPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरू महिला टीम का प्रदर्शन शानदार रहा था। जिसके चलते टीम इस सीजन चैंपियन बनी। स्मृति मंधाना की कप्तानी में आरसीबी ने फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर ट्रॉफी जीती थी। जबकि टी20 वर्ल्ड कप के लिए आरसीबी टीम से टीम इंडिया के स्क्वाड में स्मृति मंधाना, रेणुका सिंह ठाकुर, आशा शोभना, श्रेयंका पाटिल, ऋचा घोष का नाम शामिल है।

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय महिला टीम का स्क्वाड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर)*, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा सोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल*, सजीवन संजना।

Also Read: शर्मनाक हार के बाद दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को मिला बांग्लादेश से बदला लेने का मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!