Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को शुरु होने में केवल 16 दिन का समय बचा है। इसके लिए भारतीय टीम के साथ सभी टीमें तैयारियों में जुट गई है। भारत को टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को खेलना है।
लेकिन उससे पहले भारतीय टीम के लिए एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि इस टूर्नामेंट से भारत का एक स्टार खिलाड़ी बाहर हो सकता है। जोकि भारत के बहुत बड़ी झटके की खबर है।
Champions Trophy से बाहर हो सकते हैं बुमराह
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) से पहले भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बुरी खबर आ रही है। रिपोर्ट आ रही है कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) से पहले होने वाले इंग्लैंड सीरीज से बाहर हो गए हैं। जिसके बाद से उनके चैंपियंस ट्रॉफी में भी खेलने पर भी संशय बना हुआ है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम बुमराह के चोट पर लगातार नजर बनाए हुए है।
कुछ दिन एनसीए में बीता सकते हैं बुमराह
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। बता दें पिछले काफी समय से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के चोटिल होने की खबर आ रही थी। लेकिन अब रिपोर्ट आई है कि बुमराह कल शाम को बेंगलुरु पहुंच चुके हैं। वहां उनकी स्कैनिंग और जांच की जाएगी। इसके साथ वह कुछ दिनों के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) की निगरानी में रह सकते हैं। उसके बाद बीसीसीआई (BCCI) की मेडिकल टीम बुमराह की रिपोर्ट बोर्ड को सौंपेगी।
🚨 #JaspritBumrah Injury Update 🚨
-Bumrah arrived in Bengaluru last evening.
-He will undergo scans and further assessment.
-He is expected to stay at NCA for a few days.
-The BCCI medical team will submit his reports to the Indian selectors. (Source: Sahil Malhotra/TOI) pic.twitter.com/51EDGemVzr— Mayank🇮🇳 (@mk_srivastava20) February 3, 2025
BGT में हुए थे चोटिल
बता दें जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की खबर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद से ही आ रही है। उस सीरीज के आखिरी मुकाबले में बुमराह चोटिल हो गए थे। उस मैच में बुमराह बीच मैच में मैदान छोड़कर चले गए थे। उसके बाद से ही बुमराह के इंग्लैंड वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के खेलने पर संशय बना हुआ था। हालांकि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी की टीम का हिस्सा हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले RCB के 2, तो इस टीम का कप्तान भी चोटिल, फ्रेंचाइजी ने किया रिप्लेसमेंट का ऐलान