Breaking: India's vice-captain announced for Champions Trophy, not Hardik but this player is responsible

चैंपियंस ट्रॉफी: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खत्म होने के बाद अब चैंपियंस ट्रॉफी की चर्चा तेज हो गई है। क्योंकि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने में अब 2 महीने से भी कम का समय बचा हुआ है। चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है और फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाना है। चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई के मैदान पर खेलेगी।

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। जबकि इसके अलावा अब एक बड़ी खबर सामने आई है। क्योंकि, चैंपियंस ट्रॉफी में हार्दिक पांड्या नहीं अब एक दिग्गज खिलाड़ी को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।

चैंपियंस ट्रॉफी में यह खिलाड़ी बना उपकप्तान!

ब्रेकिंग: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के उपकप्तान का ऐलान, हार्दिक नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को जिम्मेदा 1

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने से पहले टीम इंडिया के उपकप्तान को लेकर जमकर बात चल रही है। इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि, चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की उपकप्तानी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह करेंगे।

जिसके चलते हार्दिक पांड्या को बड़ा झटका लगा होगा। क्योंकि, हार्दिक पांड्या उपकप्तान बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे थे। लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि, जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया जा सकता है। क्योंकि, बुमराह ही अब टेस्ट और वनडे के भविष्य में कप्तान बन सकते हैं।

शानदार रहा है प्रदर्शन

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रिकॉर्ड प्रदर्शन किया है। क्योंकि, बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के नाम में दम किया। बुमराह ने इस दौरे पर 5 मैचों में कुल 32 विकेट झटके हैं। जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी दिया गया।

हालांकि, बुमराह के शानदार प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीत पाई। जिसके चलते बुमराह की निराशा साफ नजर आ रही है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया को एक जीत मिली वह भी बुमराह की कप्तानी में टीम शानदार जीत हासिल कर पाई।

Also Read: 3 बड़े कारण क्यों रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट के बाद ही कर देना चाहिए था संन्यास का ऐलान, नंबर-2 तो सबसे बड़ी वजह