Quinton de Kock: साउथ अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) आईपीएल 2025 में कोलकता नाईट राइडर्स की तरफ से खेल रहे है लेकिन अब वो इस सीजन में उन्होंने नयी टीम को ज्वाइन करने का फैसला लिया है. डिकॉक एक बार फिर से अपनी पुरानी फ्रैंचाइज़ी मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए दिखेंगे। तो चलिए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला और कहाँ मुंबई की टीम से खेलेंगे क्विंटन डिकॉक.
MLC में एमआई न्यूयॉर्क की तरफ से खेलेंगे Quinton de Kock
दरअसल अमेरिका की टी20 लीग मेजर लीग क्रिकेट क्रिकेट में एमआई न्यूयॉर्क ने क्विंटन डिकॉक को अपनी टीम में शामिल किया है और वो इस बार उनकी टीम से खेलते हुए दिखेंगे. क्विंटन डिकॉक कुछ सालों के बाद एक बाद फिर से मुंबई की टीम का हिस्सा बने है. इस टीम में डिकॉक के अलावा उनके मुंबई इंडियंस के पुराने साथी कायरन पोलार्ड और ट्रेंट बोल्ट भी इस टीम का हिस्सा है. डिकॉक ने आखिरी बार मुंबई की फ्रैंचाइज़ी के लिए साल 2021 में खेला था उसके बाद से वो अन्य फ्रैंचाइज़ी के लिए खेल रहे है.
अजमतुल्लाह और अग्नि को भी किया टीम में शामिल
View this post on Instagram
एमएलसी का ख़िताब पिछली बार वाशिंगटन फ्रीडम ने जीता था. इस बार एमआई की टीम डिकॉक की वापसी से और ज्यादा मजबूत हुई है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी टीम में अग्नि चोपड़ा जिनका फर्स्ट क्लास 94 का औसत है उन्हें भी चुना है और उनके साथ अफ़ग़ानिस्तान के अजमतुल्लाह ओमरज़ाई को भी लिया है.
14 जून को टेक्सास सुपर किंग्स से भिड़ेगी मुंबई की टीम
एमआई न्यूयॉर्क एमएलसी के पहले संस्करण की चैंपियन है और वो एक बार फिर से तीसरे सीजन में अपना ख़िताब जीतने के लिए उतरेगी. एमएलसी की शुरुआत 13 जून से सेन फ्रांसिस्को यूनाइटेड और वाशिंगटन फ्रीडम के मुकाबले से होगी जबकि इसका फाइनल मुकाबला 14 जुलाई को खेला जायेगा. मुंबई को अपना पहला मुकाबला टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ 14 जून को खेलना है.
एमएलसी के लिए एमआई न्यूयॉर्क की टीम
कायरन पोलार्ड, निकोलस पूरन, ट्रेंट बोल्ट, राशिद खान, मोनांक पटेल, नोस्टुश केनजिगे, हीथ रिचर्ड्स, एहसान आदिल, सनी पटेल, रुशिल उगरकर, जॉर्ज लिंडे, क्विंटन डी कॉक, माइकल ब्रेसवेल, नवीन उल-हक, अजमतुल्लाह उमरजई, कुंवरजीत सिंह, शरद लुंबा, अग्नि चोपड़ा, तजिंदर सिंह