Mumbai Indians IPL 2025: 5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने शुरुआती कुछ मैचों में लगातार हार का स्वाद चखने के बाद हाल ही में वापसी की थी और लग रहा था कि यह टीम हार्दिक पांड्या की कप्तानी में छठी बार चैंपियन बन जाएगी। हालांकि मिड सीजन इसे काफी बड़ा झटका लग गया है।
चूंकि इस टीम का एक स्टार खिलाड़ी इंजर्ड होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। हालांकि फ्रेंचाइजी ने उसके रिप्लेसमेन्ट का ऐलान तो
कर दिया है। मगर सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या वह खिलाड़ी पहले वाले खिलाड़ी की कमी पूरी कर सकेगा। तो आइए बिना किसी देरी उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जो मिड सीजन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से खेमें से बाहर हो गया है।
इंजर्ड होकर टूर्नामेंट से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

आईपीएल 2025 में बीच इंजर्ड होकर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का जो खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हुआ है वह कोई और यही बल्कि बाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर विग्नेश पुथुर (Vignesh Puthur) हैं। विग्नेश ने हाल ही में एमआई की ओर से अपना आईपीएल डेब्यू किया था और अब वह वह काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए आ रहे थे।
लेकिन इंजर्ड होने की वजह से इस सीजन का उनका सफर यहीं खत्म हो गया है। विग्नेश के दोनों पिंडलियों में खिंचाव आ गया है और अब उनके अनकैप्ड लेगस्पिनर रघु शर्मा खेलते दिखाई देंगे।
अनकैप्ड लेगस्पिनर रघु शर्मा को मिला मौका
बता दें कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने विग्नेश पुथुर के जगह 32 वर्षीय रघु शर्मा को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। रघु शर्मा मुंबई के साथ बतौर नेट बॉलर जुड़े हुए थे और अब मैन स्क्वॉड का हिस्सा बना गए हैं। इस फ्रेंचाइजी ने उन्हें उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में अपने मुख्य टीम का हिस्सा बनाया है। रघु शर्मा का यह पहला आईपीएल सीजन है, तो देखना होगा कि वह कैसा प्रदर्शन करेंगे।
कुछ ऐसा है रघु शर्मा का क्रिकेट करियर
मालूम हो कि रघु शर्मा के पास अधिक मैचों का अनुभव नहीं है अब तक वह सिर्फ 23 मुकाबले ही खेल सके हैं। उन्होंने 11 फर्स्ट क्लास, 9 लिस्ट ए और 3 टी20 मैचों में सिरकत की है। उन्होंने 11 फर्स्ट क्लास मैचों की 19 पारियों में 57 विकेट, 9 लिस्ट ए मैचों की 9 पारियों में 14 विकेट और 3 टी20 मैचों की 3 पारियों में 3 लिए हैं। ऐसा में देखना होगा कि अगर वह आईपीएल डेब्यू करते हैं, तो कैसा प्रदर्शन करेंगे।
कुछ ऐसा है विग्नेश पुथुर का क्रिकेट करियर
बताते चलें कि विग्नेश पुथुर के पास न के बराबर अनुभव है। उन्होंने अब तक सिर्फ 5 मैच खेले हैं, जोकि उन्होंने इसी आईपीएल सीजन खेले हैं। इसके अलावा अभी तक उन्हें लिस्ट ए और फर्स्ट क्लास में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। इन 5 आईपीएल मैचों में उन्होंने 6 विकेट चटकाए हैं। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 32 रन देकर 3 विकेट रहा है, जोकि उन्होंने अपने डेब्यू मैच में चेन्नई के खिलाफ लिया था।
यह भी पढ़ें: 23000 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान, IPL के बीच ही 14 साल लंबे करियर पर लगाया ब्रेक