Posted inक्रिकेट न्यूज़

ब्रेकिंग: मुंबई इंडियंस को लगा तगड़ा झटका, IPL 2025 से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह

IPL 2025

IPL 2025 : दुनिया की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग का मुक़ाबला चल रहा है. 22 मार्च को शुरू हुए इस मुक़ाबले में अब तक कई रोमांच देखने को मिला है. वहीं आईपीएल के बीच एक ऐसी खबर निकल कर सामने आ रही है जो मुंबई की टीम के लिए बिल्कुल भी अच्छी नहीं है.

एक ओर जहाँ मुंबई पहले से ही दो मुक़ाबले गंवा चुकी है, अब एक नई मुसीबत मुंबई के खेमे में आ गई है. ख़बरों के मुताबिक मुंबई की टीम के दिग्गज खिलाड़ी तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह IPL 2025 से बाहर हो गए हैं. बुमराह को लेकर और क्या अपडेट है इस लेख में आपको बताते हैं.

IPL 2025 नहीं खेलेंगे बुमराह!

IPL 2025

मुंबई की टीम की जान जसप्रीत बुमराह को लेकर अब लगभग ये फाइनल हो गया है कि जसप्रीत बुमराह IPL 2025 से बाहर हो गए हैं. दरअसल टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक BCCI बुमराह को अब सीधा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मुक़ाबले में उतारने की सोच रहा है.

इंग्लैंड के खिलाफ भी बुमराह 5 मैचों में शामिल नहीं होंगे. बल्कि बुमराह केवल 3 मैच में ही शामिल हो सकते हैं. बुमराह की वापसी न होना मुंबई की टीम के लिए एक बड़ा झटका है. बुमराह कभी भी अपने बदौलत मैच का रुख पलटने की काबिलियत रखते हैं.

बीच IPL आने की थी चर्चा

बुमराह को लेकर पहले खबर आई थी कि वो मिड IPL 2025 में शामिल हो सकते हैं, लेकिन अब ये रिपोर्ट आई है की वो इस सीजन आईपीएल में एक भी मुक़ाबला नहीं खेलेंगे. बोर्ड हो या बुमराह खुद कोई भी किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहता है.

इस कारण से बुमराह आराम से पूरा फिट होकर मैदान में आना चाहते हैं. यही वजह है की बुमराह की वापसी लेट होते जा रही है, वहीं अब लगभग ये फाइनल हो गया है कि बुमराह इस सीजन आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे.

बुमराह ने आईपीएल में दिखाए हैं जलवे

जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में अपना दबदबा बना रखा है. बुमराह ने आईपीएल में अब ताज 133 मुक़ाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 7.30 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 165 विकेट चटकाए हैं. बुमराह का अब तक का सबसे बेस्ट बॉलिंग आईपीएल में 10 रन देकर 5 विकेट रहा है. वहीं अब देखने वाली बात होगी की बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ भी खेलते हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें : एशिया कप 2025 के लिए तय हो गए टीम इंडिया के 2 ओपनर, खुद कोच गंभीर हैं इन दोनों के फैन

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!