चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. हालाँकि चैंपियंस ट्रॉफी में कई खिलाड़ी जो जगह डिज़र्वे करते थे उनको टीम में नहीं चुना गया है. उन खिलाड़ियों को जानबूझकर टीम से बाहर किया गया है. चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जायेगा. तो चलिए जानते हैं कि वो कौन से खिलाड़ी हैं जिनको जगह मिलनी चाहिए थी लेकिन उनको चैंपियंस ट्रॉफी से ड्राप कर दिया गया है.
Champions Trophy में जगह न पाने वाले खिलाड़ी
करुण नायर- बीसीसीआई, टीम इंडिया के हेड कोच और सेलेक्टर्स सभी लगातार घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए खिलाड़ियों पर दबाव डाल रहे है लेकिन जब टीम में जगह देने की बारी आयी है तो उन्हें मौका नहीं दिया गया है. करुण नायर ने इस घरेलू सीजन में अपने बल्ले से आग लगा रखी है लेकिन उसके बाद भी वो टीम में जगह बनाने में सफल नहीं हुए है. उन्होंने इस सीजन में 8 मैचों में 752 की औसत से 752 रन बनाये है.
संजू सैमसन- भारतीय सेलेक्टर्स का हर खिलाड़ी के लिए चयन का पैमाना अलग अलग है. संजू ने विजय हज़ारे के लिए अपनी घरेलू टीम का कैंप नहीं ज्वाइन किया था जिसकी वजह से उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सेलेक्शन के लिए ही नहीं रखा गया था जबकि नायर घरेलू क्रिकेट में लगातर रन बना रहे है उसके बाद भी उन्हें जगह नहीं मिल रही है. संजू ने टी20 मैचों में पिछले 5 मैचों में 3 शतक लगाये है, लेकिन उसके बाद भी उन्हें जगह नहीं मिल रही है. संजू का वनडे में भी प्रदर्शन अच्छा है. वनडे में संजू का औसत 56.67 का है लेकिन उसके बाद भी उनको जगह नहीं मिली है.
मोहम्मद सिराज- टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम से ड्राप कर दिया गया है. सिराज ने बॉर्डर गावस्कर में पूरी तरह से फिट न होने के बाद भी सभी मैच खेले थे और अच्छी गेंदबाजी की थी और उनका वनडे वर्ल्ड कप भी अच्छा गया था लेकिन उसके बाद भी उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से ड्राप कर दिया गया है. वर्ल्ड कप में उन्होंने 14 विकेट लिए थे जबकि बॉर्डर गावस्कर में 20 विकेट लिए थे.
नितीश रेड्डी- नितीश रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया जैसी मुश्किल परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन किया था और टी20 में भी उनका प्रदर्शन शानदार है. वो बल्ले के साथ गेंद से भी उपयोगी साबित हो सकते है और वाइट बॉल फॉर्मेट में आलराउंडर की अहमियत बढ़ जाती है. लेकिन उसके बाद भी उन्हें टीम में जगह नहीं दी गयी है. टेस्ट में रेड्डी का औसत 37.25 का है और टी20 में 45 का औसत है.
वरुण चक्रवर्ती- वरुण चक्रवर्ती ने जब से दोबारा भारतीय टीम में कमबैक किया है तब से ही वो लगातार शानदार फॉर्म में चल रहे है. वो इस समय पर बल्लेबाजों का काल बने हुए है. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी अच्छी गेंदबाजी की थी और घरेलू क्रिकेट के साथ टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में भी वो लगातार पंजा खोल रहे है.
ईशान किशन- ईशान किशन भी पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में रन बना रहे है और उन्हें पिछले साल घरेलू क्रिकेट न खेलने की वजह से उनसे उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छीन लिया गया था लेकिन अब जब वो घरेलू क्रिकेट न सिर्फ खेल रहे है बल्कि उसमें अच्छा भी कर रहे है उसके बाद भी उनको टीम में जगह नहीं दी गयी है.