Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

एजबेस्टन टेस्ट के बीच आई ब्रेकिंग न्यूज, कप्तान चोटिल होकर पूरी सीरीज से बाहर

Edgbaston Test: पहला टेस्ट हारने के बाद अब दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Team India) इंग्लैंड के साथ अपना हिसाब बराबर करने उतरेगी। एजबेस्टन में खेले जा रहे इस मैच में मेजबान टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। आर्टिकल लिखे जाने तक भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 98 रन है। 

लेकिन एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) के बीच ही एक ब्रेकिंग न्यूज आ रही है। टीम के लिए एक बुरी खबर आ रही  है। टेस्ट खेल रहे टीम के कप्तान अचानक ही चोटिल होकर पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। इस खबर ने फैंस के बीच निराशा बिखेर दी है। 

Edgbaston Test के बीच कप्तान हुए चोटिल

Keshav Maharaj मौजूदा समय में भारत और इंग्लैंंड के एजबेस्टन (Edgbaston Test) में दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे हैं। भारत के अलावा साउथ अफ्रीका की टीम भी जिम्बाब्वे के दौरे पर है। वहां पर टीम 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। सीरीज का पहला मैच साउथ अफ्रीका की टीम ने बड़े अंतर से अपने नाम किया था।

लेकिन इसी के बीच साउथ अफ्रीका की टीम के लिए एक बुरी खबर आ रही है। दरअसल साउथ अफ्रीका की टीम के कार्यवाहक कप्तान केशव महाराज चोटिल हो गए हैं। चोटिल होने के कारण वह दूसरे टेस्ट मैच से चोटिल हो गए हैं। क्रिकेट अफ्रीका ने इस बात की पुष्टि बुधवार को की  है। 

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने किया आधिकारिक 

पहले मैच के बाद ही कार्यवाहक कप्तान केशव महाराज के चोटिल होने की खबरें आने लगी थी, लेकिन अब क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने उन खबरों पर अपनी मुहर लगा दी है। बोर्ड ने बुधवार को इस की पुष्टि कर दी। उन्होंने कहा कि इस सीरीज के कप्तान बने केशव महाराज पहले मैच के तीसरे दिन बल्लेबाजी दौरान चोटिल हो गए थे।

चोटिल होने के कारण उन्हें स्वदेश लौटा दिया गया है। इसके बाद मीडिया ने यह भी सवाल उठाया कि अगर केशव की घर वापसी हो गई है तो उनकी जगह टीम में किस खिलाड़ी को शामिल किया गया है। तो अब इस बात से भी पर्दा उठ गया है। 

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के लिए 7 ऑलराउंडर्स के नाम फ़ाइनल, इन्हीं में से किसी 4 को मौका देंगे सूर्या-गंभीर

अब दूसरे टेस्ट के लिए यह खिलाड़ी हुआ टीम में शामिल

केशव महाराज की घर वापसी के बाद अब उनके रिप्लेसमेंट का नाम भी सामने आ गया है। बोर्ड ने बताया कि अब केशव की जगह टीम में सेनुरन मुथुसामी को शामिल कर लिया गया है। मुथुसामी आखिरी बार पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ मैच में खेलते दिखे थे।इसके साथ ही क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी को दूसरे टेस्ट मैच से पहले रिलीज कर दिया है। 

यह खिलाड़ी होंगे कप्तान 

बता दें केशव महाराज के स्वदेश लौटने के बाद बोर्ड ने अब टीम की कमान ऑलराउंडर वियान मुल्डर को सौंपी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेस्ट के नियमित टेम्बा बावूमा के चोटिल होने के कारण केशव महाराज को कप्तान बनाया गया था अब वह भी चोटिल हो गए हैं। मुल्डर पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में चार विकेट चटकाए थे और 147 रन की पारी खेली थी। 

वियान मुल्डर का क्रिकेट  करियर 

27 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी वियान मुल्डर ने अपने करियर में 20 टेस्ट मैच खेले हैं। जिनकी 33 पारियों में उन्होंने 26.20 की औसत से 786 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 25 वनडे मैच खेले हैं, जिनकी 20 पारियों में उन्होंने 276 रन बनाए हैं। वहीं टी20 की बात की जाए तो उन्होंने 11 टी20 मैच खेले हैं। उनमें उन्होंने 105 रन बनाए हैं। 

अब  अगर गेंदबाजी की बात की जाए तो मुल्डर ने क्रमशः 35 विकेट, 22 विकेट और 8 विकेट अपने नाम किए हैंं। 

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए प्लेइंग 11 में खेलने लायक नहीं है ये 3 खिलाड़ी, कप्तान गिल की जिद्द पर मिल रहा मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!