Posted inक्रिकेट न्यूज़

ब्रेकिंग: आर अश्विन ने CSK से नाता तोड़ने का किया फैसला, चेन्नई को लेकर अब बात तक नहीं करेंगे

Breaking: R Ashwin has decided to break ties with CSK, will not even talk about Chennai anymore

R Ashwin: टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज विचंद्रन अश्विन ( R Ashwin) इस समय आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा है. वो लगभग एक दशक के बाद चेन्नई की टीम में वापसी कर रहे है लेकिन उनके आने के साथ ही विवाद उनका पीछा नहीं छोड़ रहे है जिसके चलते अब वो चेन्नई के साथ नाता तोड़ने वाले है. तो चलिए जानते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो अश्विन चेन्नई से अपना नाता तोड़ रहे है.

क्रिकेट के साथ साथ यूट्यूब वीडियो भी बनाते हैं R Ashwin

ब्रेकिंग: आर अश्विन ने CSK से नाता तोड़ने का किया फैसला, चेन्नई को लेकर अब बात तक नहीं करेंगे 1

दरअसल रविचंद्रन अश्विन का यूट्यूब में एक चैनल भी है. जिसमें वो क्रिकेट की चर्चा करते है. इस चैनल में उनके साथ कुछ पूर्व खिलाड़ी, पत्रकार भी उनसे जुड़ते है और इस चर्चा का हिस्सा बनते है. वो कोविड के दौरान से ही यूट्यूब चैनल चला रहे है. उन्होंने यूट्यूब पर अपना पहला वीडियो 17 अप्रैल 2020 को डाला था जिसके बाद से उनके चैनल पर वीडियो का सिलसिला लगातार चालू है. उनके चैनल पर अब तक 844 वीडियो डाले जा चुके है और 1.66 मिलियन लोग उनके चैनल को सब्सक्राइब कर चुके है.

प्रसन्ना ने नूर के प्लेइंग इलेवन में खेलने को उठाया था सवाल


दरअसल अश्विन के चैनल से अभी भी वीडियो अपलोड किये जा रहे है हालाँकि इसमें अश्विन मौजूद नहीं है. ऐसे ही एक वीडियो में बात करते हुए प्रसन्ना अगोरम ने अफ़ग़ानिस्तान के चाइनामैन गेंदबाज नूर अहमद के प्लेइंग इलेवन में जगह को लेकर सवाल खड़े किये थे. दरअसल ये वीडियो तब का है जब सीएसके को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है.

नूर के अच्छे प्रदर्शन के बाद प्रसन्ना करा रहे है सवाल

चेन्नई (CSK) को दिल्ली ने इस मैच में बुरी तरह पटखनी दी थी. जिसके बाद से प्रसन्ना ने उस वीडियो में नूर की जगह को लेकर सवाल उठाते हुए कहा था कि नूर की जगह पर किसी एक अतिरिक्त बल्लेबाज को टीम में मौका देना चाहिए. जिसके बाद फैंस ने उनके इस बयान पार काफी नाराजगी जताई थी. प्रसन्ना का ये बयान तब आया है जब नूर अहमद पर्पल कैप होल्डर है और उन्होंने 4 मैचों में 10 विकेट लिए है.

अश्विन ने दी प्रतिक्रिया

फैंस के काफी आलोचना करने के बाद अश्विन की तरफ से बयाना सामने आया है जिसमें उनकी तरफ से कहा गया है कि “पिछले सप्ताह इस मंच पर हुई चर्चाओं के बाद आ रही प्रतिक्रियाओं को देखते हुए, हम इस बात का ध्यान रखना चाहते हैं कि चीजों की व्याख्या कैसे की जा सकती है और हमने इस सीज़न के बचे बाकी भाग के लिए CSK के खेलों, पूर्वावलोकन और समीक्षा दोनों को कवर करने से दूर रहने का फैसला किया है। हमारे मेहमानों द्वारा व्यक्त किए गए विचार अश्विन के व्यक्तिगत विचारों को नहीं दर्शाते हैं।”

Also Read: अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा, अगर सिर्फ ये एक गलती सुधार ले CSK, तो प्लेऑफ में जगह हो जाएगी पक्की

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!