Sanju Samson: आईपीएल 2025 में आज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) बैटिंग करते समय चोटिल हो गए हैं और वह अच्छे खासे समय के लिए क्रिकेट से दूर रहने वाले हैं। इस बात की पुष्टि खुद क्रिकेट के एक बड़े दिग्गज ने कर दी है।
चोटिल हुए Sanju Samson
बता दें कि संजू सैमसन (Sanju Samson) को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बैटिंग करते हुए रिबकेज एरिया में इंजरी हुई है। दरअसल, वह एक कट शॉट खेलने का प्रयास कर रहे थे और इसी दौरान उनके रिबकेज में खिंचाव आ गया। इसकी वजह से वह काफी परेशान दिखाई दिए। उन्होंने फिजियो को बुलाया और फिजियो ने काफी समय तक उसे ठीक करने का प्रयास करा। इसके बाद वह फिर अगली गेंद पर परेशानी में दिखे, जिसके चलते उन्होंने मैदान से बाहर जाने का फैसला किया।
करीब दो मैच मिस कर सकते हैं संजू सैमसन
संजू सैमसन (Sanju Samson) के इंजर्ड होकर पवेलियन जाने के बाद अजय जडेजा ने कमेंट्री के दौरान कहा इस तरह की इंजरी में खिलाड़ियों को कम से कम दो मैचों के लिए बाहर होना पड़ता है। ऐसे में संजू अगले दो मैच मिस कर सकते हैं। मालूम हो कि संजू इस आईपीएल सीजन से पहले भी चोटिल थे, उन्हें फिंगर इंजरी हुई थी और इसके वजह से वह शुरुआती 3 मैचों में सिर्फ इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलते दिखाई दे रहे थे। हालांकि इस मैच में उनके बल्ले से निकले रन की बात करें तो उन्होंने 31 रन की बेहतरीन पारी खेली।
COMEBACK STRONG, SANJU SAMSON.
– A good innings, but retired out due to pain! pic.twitter.com/ivkBpsBl0h
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 16, 2025
संजू सैमसन ने खेली 31 रन की पारी
बताते चलें कि इस मैच में ओपनिंग करने आए संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 19 गेंद में 31 रन की एक दमदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने दो चौके और तीन छक्के जड़े। उन्होंने यह कारनामा 189 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए किया।
यह भी पढ़ें: जानिए DC vs RR मैच में किस बात को लेकर हुई Rahul Dravid और अंपायर की बाहर, वीडियो आया सामने