ब्रेकिंग: संजू सैमसन की अचानक चमकी किस्मत, दलीप ट्रॉफी में हुई वाइल्ड कार्ड एंट्री, इस विकेटकीपर को करेंगे रिप्लेस 1

संजू सैमसन (Sanju Samson): 19 सितंबर से बांग्लादेश के साथ इंडिया को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। लेकिन उससे पहले 5 सितंबर से दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) खेला जाना है। जिसके लिए चार टीमों के स्क्वाड का ऐलान किया गया है दलीप ट्रॉफी में शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिमन्यु ईश्वरन और श्रेयस अय्यर कप्तानी करेंगे।

दलीप ट्रॉफी के लिए स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को किसी भी टीम में जगह नहीं मिली है। हालांकि, संजू सैमसन की अब किस्मत चमक सकती है और उन्हें दलीप ट्रॉफी शुरू होने से ठीक पहले टीम डी में मौका मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

Sanju Samson को मिल सकती है जगह

ब्रेकिंग: संजू सैमसन की अचानक चमकी किस्मत, दलीप ट्रॉफी में हुई वाइल्ड कार्ड एंट्री, इस विकेटकीपर को करेंगे रिप्लेस 2

बता दें कि, दलीप ट्रॉफी शुरू होने में अब एक दिन से भी कम का समय बचा हुआ है। लेकिन टीम डी के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) चोट के चलते पहले मुकाबले से लगभग बाहर हो गए हैं।

जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, संजू सैमसन (Sanju Samson) को अब बीसीसीआई टीम में मौका दे सकती है। टीम डी में ईशान किशा के अलावा केएस भरत विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। लेकिन अब ईशान की जगह संजू सैमसन को मौका मिल सकता है और सैमसन की किस्मत चमक सकती है।

खराब रहा था श्रीलंका के खिलाफ प्रदर्शन

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को जून में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी मौका मिला था। हालांकि, उन्हें एक भी मुकाबले में प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया। जिसके बाद सैमसन जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में खेले थे और उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। लेकिन अभी हाल ही में खेले गए श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में सैमसन पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे और दो मैचों में उन्होंने अपना खाता भी नहीं खोल पाया था।

Advertisment
Advertisment

जिसके चलते सैमसन को दलीप ट्रॉफी में नहीं चुना गया। संजू सैमसन का फर्स्ट क्लास में प्रदर्शन अच्छा रहा है। क्योंकि, उन्होंने अबतक 62 मुकाबले खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 119 पारियों में बल्लेबाजी हुए 3623 रन बनाए हैं। जबकि इस दौरान उन्होंने 10 शतक और 16 अर्धशतक भी ठोकें हैं।

दलीप ट्रॉफी 2024 के लिए टीम डी का स्क्वाड

श्रेयस लायर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर), सौरभ कुमार।

Also Read: बांग्लादेश के खिलाफ 19 तारीख से होने वाले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान! 30 से कम उम्र के 7 खिलाड़ी शामिल