Smriti Mandhana Marriage: भारतीय टीम की स्टार ओपनर और फ्यूचर कप्तान मानी जा रहीं स्मृति मंधाना की चर्चा हमेशा होती रहती है। मंधाना कभी अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरती हैं तो कभी अपनी निजी जिंदगी के कारण। फैंस उन्हें नेशनल क्रश की भी उपाधि दे चुके हैं।
मौजूदा समय में स्मृति मंधाना आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही हैं लेकिन इस बीच उनकी शादी का ऐलान हो गया है और बहुत ही जल्द वह दुल्हनिया बनने वाली हैं।
Smriti Mandhana की शादी का हुआ ऐलान
बाएं हाथ की बल्लेबाज स्मृति मंधाना काफी समय से अपनी लव लाइफ के कारण चर्चा बटोर रही थीं। हालांकि, शादी को लेकर उन्होंने कभी खुलकर बात नहीं की लेकिन अब लगता है कि उन्होंने दुल्हन बनने का मन बना लिया है। इस साल के अंत में या फिर अगले साल उनकी शादी हो सकती है।
हम इतना बड़ा दावा कैसे कर रहे हैं तो आप को बता दें कि स्मृति के बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल (Smriti Mandhana’s Boyfriend) ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि स्मृति जल्द ही इंदौर की बहू बनने वाली है।
पलाश मुच्छल के साथ जल्द 7 फेरे लेंगी Smriti Mandhana
एक इवेंट के दौरान फिल्मकार और म्यूजिशियन पलाश मुच्छल ने स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana’s relationship) के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की और यह भी बताया कि वे दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं। इसी वजह से स्मृति की शादी को लेकर चर्चा तेज हो चुकी है।
शुक्रवार को स्टेट प्रेस क्लब में एक कार्यक्रम के दौरान इंदौर निवासी पलाश मुच्छल से स्मृति मंधाना के साथ उनके संबंधों और उनसे जुड़ी यादों के बारे में पूछा गया। इस पर पलाश ने कहा कि वह जल्द ही इंदौर की बहू बन जाएगी… बस इतना ही कहना चाहता हूं। इसके बाद, पलाश ने मुस्कुराते हुए मीडिया के लोगों से कहा कि मैंने आपको हैडलाइन दे दी है।
कौन हैं पलाश मुच्छल?
पलाश मुच्छल अपनी बहन पलक मुच्छल के साथ कई बॉलीवुड फिल्मों में संगीत देने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी आकर्षक रचनाओं और मधुर धुनों के लिए संगीत जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है। संगीत के अलावा, मुच्छल एक फिल्म निर्माता भी हैं।
वह वर्तमान में अपनी निर्देशित फिल्म ‘राजू बाजेवाला’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में टीवी धारावाहिक ‘बालिका वधू’ से मशहूर हुईं अविका गौर और वेब सीरीज ‘पंचायत’ से पहचान बनाने वाले चंदन रॉय मुख्य भूमिकाओं में हैं।
महिला वनडे वर्ल्ड कप के पहले 4 मैचों में Smriti Mandhana ने खेली सिर्फ एक बड़ी पारी
स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने महिला वनडे वर्ल्ड कप के आगाज से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में जबरदस्त फॉर्म दिखाई थी लेकिन अब उनका बल्ला खामोश ही नजर आ रहा है। मंधाना ने अभी तक खेले गए 4 मैचों में 33.50 की औसत से 134 रन ही बनाए हैं, जिसमें एक 80 रनों की पारी भी शामिल है। यह पारी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के पिछले मैच में ही खेली थी।
टूर्नामेंट में 2 हार का सामना कर चुकी टीम इंडिया को उम्मीद होगी कि स्मृति मंधाना का फॉर्म ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले की तरह ही आगे भी दिखे, ताकि उसके लिए सेमीफाइनल के लिए जरूरी मैचों में जीत हासिल करना थोड़ा आसान हो जाए।
FAQs
स्मृति मंधाना की शादी का ऐलान किसने किया है?
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी कब हो सकती है?
यह भी पढ़ें: 6,6,4,4…. रोहित शर्मा का जलवा! ताबड़तोड़ 52 गेंदों में किया काम तमाम, टीम इंडिया को दिलाई आसान जीत