Breaking: Surprising decision of Mumbai Indians before IPL 2025, who did not play even a single international match, made him the coach of the team

आईपीएल 2025 (IPL 2025): आईपीएल 2025 (IPL 2025) का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दाह में पूरा हो चुका है. जिसमें सभी टीमों ने जोर आजमाइश के बाद अपनी टीम बनाने में सफलता हासिल की है.

अभी आईपीएल को शुरू होने में पूरे 3 महीने से अधिक का समय है लेकिन अभी से ही टीमों ने तैयारी करनी शुरू कर दी है. मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल 2025 के लिए अपनी जर्सी लांच कर दी है. उन्होंने न सिर्फ जर्सी लांच की है बल्कि इस खिलाड़ी को अपनी टीम का कोच भी बना दिया है.

IPL 2025 में हॉप्किंसन बने मुंबई इंडियंस के नए फील्डिंग कोच

ब्रेकिंग: IPL 2025 से पहले मुंबई इंडियंस का हैरान करने वाला फैसला, जिसने नहीं खेला एक भी इंटरनेशनल मैच, उसे बनाया टीम का कोच 1

आपको बता दें कि, मुंबई इंडिंयस ने इंग्लैंड के कार्ल हॉप्किंसन को नया फील्डिंग कोच नियुक्त किया है. कार्ल हॉप्किंसन इसके पहले इंग्लैंड की टीम के फील्डिंग कोच रह चुके है. उनकी कोचिंग के दौरान इंग्लैंड की टीम अपने घर में 2019 का वर्ल्ड कप और 2022 में ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे.

जेम्स पंमेंट को किया रिप्लेस

यही नहीं वो 2022 में हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप में भी इंग्लैंड के फील्डिंग कोच थे और इंग्लैंड की टीम बहुत सालों के बाद फाइनल में क्वालीफाई करने में सफल हुई थी. हालाँकि उनको इंडिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

इसके पहले मुंबई इंडियंस के फील्डिंग कोच जेम्स पंमेंट थे. वो 2018 से मुंबई इंडियंस के साथ बतौर फील्डिंग कोच के रूप में जुड़े हुए थे. उनकी कोचिंग के दौरान मुंबई ने 2019 और 2020 में लगातार ख़िताब जीतने वाली दल का हिस्सा थे.

मुंबई ने किये कोचिंग सेटअप में कई बदलाव

मुंबई इंडियंस ने इस बार अपने कोचिंग सेटअप में कई बदलाव किये है. उन्होंने अपने हेड कोच मार्क बाउचर को भी इस बार हटा दिया है. उनकी जगह पर एक बार फिर से महेला जयवर्धने ने एक बार फिर से हेड कोच की जिम्मेदारी संभाल ली है.

जयवर्धने इसके पहले दुनिया भर की लीग में एमआई के डायरेक्टर का पद संभाल रहे थे. लेकिन मुंबई इंडिंयस का इस साइकिल में साल (2022-2024) तक वो एक बार भी टाइटल जीतने में सफल नहीं हुई थी जिसकी वजह से वो अपने कोचिंग सेटअप में इतने बदलाव कर रहे है.

ऐसा रहा है कार्ल हॉप्किंसन का करियर

वहीँ अगर कार्ल हॉप्किंसन के करियर की बात करें, तो उन्होंने एक भी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है. उन्होंने फर्स्ट क्लास में ससेक्स की तरफ से 64 मैच खेले है जिनकी 103 पारियों में 27.60 की औसत से 2705 रन बनाये है. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 15 अर्धशतक लगाए है. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 139 रन है.

Also Read: 6,6,6,6,6,6….. जब लियाम लिविंगस्टोन ने उड़ाई पाकिस्तान की धज्जियां, मात्र 42 गेंद पर पूरा किया शतक, ठोके इतने रन