Kanpur test

Kanpur Test: भारत बनाम बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच भारतीय टीम (Team India) के 280 रनों से जीत दर्ज करने के बाद भारत और बांग्लादेश की क्रिकेट टीम कानपुर टेस्ट (Kanpur Test) की तैयारियों में जुट गई है। भारतीय टीम की नजर कानपुर टेस्ट (Kanpur Test) में जीत हासिल कर जहां टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने का इरादा है। वहीं, बांग्लादेश की टीम वापसी की कोशिश करते हुए सीरीज ड्रॉ करने ध्यान देगी।

Kanpur Test से बाहर हो सकते हैं Shakib Al Hasan

Kanpur Test
Shakib Al Hasan

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से शाकिब अल हसन बाहर हो सकते हैं। बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब की उंगली में चोट की वजह से कानपुर टेस्ट में भारत के खिलाफ दूसरे मैच में भागीदारी खतरे में है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ता ने कहा कि कानपुर में दूसरे मैच से पहले ऑलराउंडर की निगरानी की जाएगी। इसके बाद उनकी प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर विचार किया जाएगा।

Advertisment
Advertisment

पहले मैच में नहीं कर पाए थे ढंग से गेंदबाजी

शाकिब पहले मैच में अपनी पूरी ताकत से गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। उंगली की चोट के कारण उन्हें ज्यादातर समय असहज महसूस होता था। उन्होंने पहली पारी में केवल 8 ओवर और दूसरी पारी में 13 ओवर गेंदबाजी की थी। पहले टेस्ट में बांग्लादेश की 280 रन की हार में उनका बल्ले और गेंद दोनों से प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, क्योंकि चेन्नई में वे विकेट से वंचित रहे और दो पारियों में 32 और 25 रन ही बना सके थे।

अधिक गेंदबाजी की वजह से लगी Shakib को चोट

हाल ही में भारतीय कमेंटेटर मुरली कार्तिक के साथ बातचीत के दौरान शाकिब ने खुलासा किया कि उन्हें गेंदबाजी उंगली में दर्द हो रहा है। उन्होंने इस समस्या का कारण इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में सरे के साथ अपने एकमात्र मैच के दौरान अधिक गेंदबाजी करने की वजह को बताया है। वहीं, जसप्रीत बुमराह की एक गेंद उनके हाथ पर लग गई थी।  इससे पहले शाकिब को 100% फिट घोषित किया गया था और मैच से पहले उन्होंने किसी तरह की असुविधा की शिकायत नहीं की थी।

यह भी पढ़ें: रातोंरात सामने आई बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया, KKR के 4 तो RR-MI के 3-3 खिलाड़ियों को मौका

Advertisment
Advertisment