Breaking: Team India's Champions Trophy victory turned into mourning, legendary Indian cricketer died suddenly

Team India: 9 मार्च के दिन रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड को हराकर इतिहास रचा था। 9 मार्च को भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में 4 विकटों से जीत दर्ज की थी। भारत की जीत से सभी खिलाड़ी और फैंस काफी खुश थे।

लेकिन अब सभी की ख़ुशी दुःख में बदल गई है, क्योंकि भारत के एक दिग्गज क्रिकेटर का आकस्मिक निधन हो गया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जिसके मरने से टीम इंडिया में मातम पसर गया है और सभी काफी दुःखी हैं।

इस क्रिकेटर का हुआ निधन

Syed Abid Ali

दरअसल, टीम इंडिया के जिस क्रिकेटर का निधन हुआ है वह कोई और नहीं बल्कि भारत को 1971 में इंग्लैंड ओवल में लास्ट रन बनाकर मैच जिताने वाले सय्यद आबिद अली (Syed Abid Ali) हैं। बता दें कि सय्यद आबिद अली एक तेज गेंदबाज थे और उन्होंने भारत के लिए कुल 34 मैच खेलते थे। वहीं ओवरऑल उन्होंने 224 मैच खेल रहे हैं और इस दौरान काफी विकेट चटकाए हैं। वह हैदराबाद के रहने वाले हैं। हालांकि उनका निधन अमेरिका में हुआ है।

अमेरिका में हुआ सय्यद आबिद अली का निधन

ज्ञात हो कि सय्यद आबिद अली काफी समय से बीमार चल रहे थे और उनका निधन 83 साल की उम्र में अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में हुआ है। उनका निधन 12 मार्च को हुआ है। उनके निधन की खबर सुन सभी दुःखी और आखिर हो भी क्यों न वह भारत के लेजेंड्री खिलाड़ियों में जो शुमार हैं। सय्यद आबिद अली उस समय के सबसे फिट खिलाड़ियों में शुमार थे। वह विकटों के बीच तेज रन चुराने और अपनी फील्डिंग के लिए भी जाने जाते थे। आबिद अली के नाम 416 विकेट लेने के साथ ही 8901 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है।

कुछ ऐसा है सय्यद आबिद अली का क्रिकेट करियर

सय्यद आबिद अली के नाम टेस्ट क्रिकेट में 47 विकेट और 1018 रन दर्ज हैं। वहीं वनडे में उनके नाम 7 और 93 रन दर्ज है। उन्होंने 29 टेस्ट और 5 टी20 खेले हैं। अगर हम आबिद अली के ओवरऑल क्रिकेट करियर की बात करें तो वो भी काफी शानदार है। उन्होंने 212 फर्स्ट क्लास मैचों में 397 विकेट लेने के साथ ही 8732 रन बनाए हैं। इसके अलावा 12 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 19 विकेट लेने के साथ ही 169 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली की वजह से सिर्फ IPL स्टार्स बनकर रह गए ये 4 बल्लेबाज, नहीं कर पा रहे टीम इंडिया के लिए डेब्यू