IPL : देश की सबसे बड़ी लीग के बीच क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. दरअसल एक ऐसे खिलाड़ी को पुलिस ने हिरासत में लिया है जिससे बवाल मच गया है. पुलिस द्वारा ये आरोप लगाया जा रहा है की ये खिलाड़ी एक या दो किलो नहीं बल्कि 9 किलो ड्रग्स के साथ पकड़ा गया है.
वहीं इस बड़ी खबर के बाद क्रिकेट जगत में तहलका मच गया है, इसके साथ ही इस खिलाड़ी के फैंस को भी बड़ा झटका लगा है. फैंस भी इस बात से मायूस होंगे की उनका हीरो इस घिनौनी हरकरत में पकड़ा गया है.
ड्रग्स के साथ पकड़े गए निकोलस
ड्रग्स के मामले में जिस खिलाड़ी को पुलिस ने हिरासत में लिया है वो कोई और नहीं बल्कि महान बल्लेबाज़ निकोलस हैं. बता दें 9 किलो ड्रग्स के साथ पकड़े जाने के बाद वेस्ट इंडीज़ में पैदा हुए इस खिलाड़ी को पुलिस ने जेल में दाल दिया है. गौरतलब हो कि कनाडा की टीम के कप्तान निकोलस किर्टन को पुलिस ने भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ पकड़ा.
पुलिस ने निकोलस को बारबाडोस के ग्रांटली एडम्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिल निकोलस के पास 20 पाउंड जो कि लगभग 9 किलो के आस पास कैनबिस मिला.
हिरासत में निकोलस
कैनबिस को आम बोलचाल भाषा में गांजा भी कहा जाता है. जानकारी के मुताबिक अगर कोई 57 ग्राम तक इस पदार्थ को रखता है तो उसपर कोई कार्रवाई नहीं होगी, लेकिन निकोलस के पास इससे कही ज़्यादा मात्रा में ड्रग्स मिला है जो कि चिंता का विषय है.
ऐसे में पुलिस ने ऊपर फ़ौरन ही कार्रवाई करते हुए जेल का रस्ता दिखा दिया. हलाकि इस बात की अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आयी है की आखिर निकोलस इतने ड्रग्स के साथ क्या करने वाले थे. फ़िलहाल वो पुलिस की हिरासत में हैं.
कौन है ये खिलाड़ी
कैनबिस के साथ पकडे गए निकोलस किर्टन का जन्म बारबाडोस में हुआ है. निकोलस किर्टन ने वेस्ट इंडीज़ के लिए कई अहम मुक़ाबले खेले हैं. उस टीम से निकोलस किर्टन ने अंडर 17 और अंडर 19 के मुक़ाबले ही खेले हैं. लेकिन वेस्ट इंडीज़ की टीम में वो ज़्यादा समय तक टिक नहीं पाए थे. निकोलस किर्टन की मां कनाडा से हैं ऐसे में वो कनाडा की टीम का नेतृत्व करने के लिए सक्षम माने गए. उन्होंने कनाडा के लिए लिस्ट ए मुक़ाबलों में ओमान के खिलाफ कप्तानी की है.
ये भी पढ़ें : IPL 2025 से बाहर होने वाली पहली टीम बन रही ये फ्रेंचाइजी, 1-2 हार से टूट जायेगा ट्रॉफी जीतने का सपना