ECB May Sack Brendon McCullum: टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड (England) की टीम संघर्ष करती नजर आ रही है। इंग्लैंड कोऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा और उसने एशेज गंवा दी। यह लगातार पांचवां मौका है, जब ऑस्ट्रेलिया ने एशेज को रिटेन किया है।
इंग्लैंड (England) के खराब प्रदर्शन के कारण टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम पर भी निशाना साधा जा रहा है। मैकुलम को बड़ी उम्मीदों के साथ हेड कोच बनाया गया था लेकिन उनकी कोचिंग में इंग्लैंड का हाल टेस्ट फॉर्मेट में काफी खराब रहा है। इंग्लैंड के एशेज गंवाने के कारण अब मैकुलम को हटाने की मांग की जा रही है।
एशेज में हार के बाद ब्रेंडन मैकुलम पर उठ रहे सवाल

साल 2022 में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी ब्रेंडन मैकुलम को टेस्ट टीम का हेड हेड कोच बनाया था। उस दौरान माना जा रहा था कि कप्तान बेन स्टोक्स के साथ मिलकर मैकुलम अपनी आक्रामक मानसिकता से टीम को अच्छा रिजल्ट प्राप्त करने में मदद करेंगे लेकिन अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं देखने को मिला। इंग्लैंड (England) को लगातार बड़ी टीमों के खिलाफ निराशा झेलनी पड़ रही है।
एशेज में भी अभी तक खेले गए तीन मैचों में इंग्लैंड (England) की टीम कुछ ही मौकों पर आगे दिखी, नहीं तो ऑस्ट्रेलिया ने ही ज्यादातर बाजी मारी और इसी वजह से पहले तीन टेस्ट में ही एशेज का नतीजा आ गया। एडिलेड टेस्ट में हार के कारण इंग्लैंड के हाथ से एशेज निकल गई और इसके बाद दिग्गज ज्योफ्री बॉयकॉट ने मैकुलम को हटाने का सुझाव दिया है।
ज्योफ्री बॉयकॉट ने की (इंग्लैंड) England के हेड कोच के पद से ब्रेंडन मैकुलम को हटाने की मांग
द टेलीग्राफ के लिए अपने लेख में ज्योफ्री बॉयकॉट ने इंग्लैंड टीम (England Team) और ब्रेंडन मैकुलम को लेकर लिखा,
“Bazball अब अपना असर खो चुका है और इंग्लैंड क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए बदलाव जरूरी है। मैकुलम और कप्तान बेन स्टोक्स की आक्रामक सोच शुरुआत में सफल रही, लेकिन अब वही रणनीति टीम के लिए नुकसानदायक साबित हो रही है। खासतौर पर मुश्किल परिस्थितियों और मजबूत विपक्ष के खिलाफ इंग्लैंड संतुलन बनाने में पूरी तरह नाकाम रहा। जरूरत से ज्यादा आक्रामक क्रिकेट ने इंग्लैंड को बुनियादी टेस्ट क्रिकेट से दूर कर दिया है।”
ब्रेंडन मैकुलम की कोचिंग में इंग्लैंड के टेस्ट में खराब आंकड़े
मई, 2022 में ब्रेंडन मैकुलम को इंग्लैंड (England) का टेस्ट हेड कोच बनाया गया था लेकिन उनकी कोचिंग में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा है। अभी तक इंग्लैंड ने उनके अंडर 44 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 25 में जीत और 17 में हार का सामना किया है, जबकि 2 मैच ड्रॉ रहे हैं। इंग्लैंड को ज्यादातर मौकों पर बड़ी टीमों के खिलाफ शर्मिंदगी का शिकार होना पड़ा है। 2024 के भारत दौरे पर भी इंग्लैंड की टीम सीरीज नहीं जीत पाई थी, वहीं इस साल अपने घर पर भी उसे बराबरी से ही संतोष करना पड़ा।
अब ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड का खराब प्रदर्शन ब्रेंडन मैकुलम की कोचिंग में देखने को मिला है। इसी वजह से इंग्लैंड टीम की परवाह करने वाले लोगों के सब्र का बांध टूट रहा है।
नए कोच के लिए इंग्लैंड (England) के सामने कई विकल्प
अगर इंग्लैंड को नया हेड कोच लाना हुआ तो उनके सामने कई विकल्प होंगे। इंग्लैंड के कई दिग्गज खिलाड़ी इस रोल के लिए फिट हो सकते हैं, जिसमें स्टुअर्ट ब्रॉड और पॉल कॉलिंगवुड जैसे दिग्गज हैं। इन्हें इंग्लिश क्रिकेट की अच्छी समझा है। ब्रॉड तो कुछ साल पहले ही रिटायर हुए हैं, ऐसे में उन्हें मौजूदा खिलाड़ियों के साथ तालमेल बिठाने में ज्यादा समस्या भी नहीं होगी।
FAQs
इंग्लैंड ने ब्रेंडन मैकुलम को हेड कोच किस साल नियुक्त किया था?
ब्रेंडन मैकुलम को इंग्लैंड के हेड कोच के पद से हटाने का सुझाव किसने दिया है?
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज़ को हराकर WTC पॉइंट्स टेबल में कीवी टीम की लम्बी छलांग, भारत अभी भी नंबर 6 पर कायम