Rinku Singh: आईपीएल 2025 में आज कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है।
इस मुकाबले के दौरान केकेआर के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) की बॉडी सेमिंग कर दी गई है और यह बॉडी सेमिंग किसी और ने नहीं बल्कि लाइव कमेंट्री के दौरान स्टार कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने की है। आइए जानते हैं कि आखिर सारा मामला क्या है और आकाश चोपड़ा ने क्या कहा है।
लाइव कमेंट्री में आकाश चोपड़ा ने कहीं यह बात
मालूम हो कि आईपीएल 2025 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स के होम ग्राउंड में केकेआर और एसआरएच का मैच खेला जा रहा है। इस मैच में केकेआर की बल्लेबाजी के दौरान 20वें ओवर में जब गेंद रिंकू सिंह (Rinku Singh) के सर के ऊपर से गई तो अंपायर ने वाइड दिया।
लेकिन इसके बाद कमेंट्री में आकाश चोपड़ा ने रिंकू का मजाक उड़ाते हुए कहा कि मुझे लगा मुझे लगा उन्हें ये शॉट स्टूल पर चढ़ के खेलना होगा। बता दें कि रिंकू सिंह की हाइट काफी कम है। इस वजह से उन्हें अक्सर इन सब बातों का सामना करना पड़ता है।
Akash Chopra on rinku singh ‘ 19.5 over mei gend rinku singh ke sar ke upar se gai to umpire ne wide diya. iske baad commentry kar rahe akash chopra ne rinku singh ka mjaak udaate hue kaha ki mujhe lga unhen ye shot stool par se kar khelna hoga#rinkusingh #kkrvssrh
— Pappu Plumber (@tappumessi) April 3, 2025
SRH के खिलाफ दिखाया अपना दम
केकेआर और एसआरएच के बीच जारी मुकाबले में केकेआर की ओर से रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने नाबाद 32 रनों की पारी खेली है। उन्होंने 17 गेंदों में 32 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और एक छक्का देखने को मिला है। उनका स्ट्राइक रेट 188 का रहा है और उनकी दमदार पारी की बदौलत ही यह टीम 200 रनों के विशालकाय स्कोर तक पहुंच सकी है।
केकेआर ने बनाया 200 रन
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए हैं। इस दौरान इस टीम की ओर से वेंकटेश अय्यर ने सबसे अधिक 60 रनों की पारी खेली है।