Posted inक्रिकेट न्यूज़

‘स्टूल लाओ उनके लिए..’ KKR vs SRH मैच में रिंकू सिंह की हुई ‘Body Shaming’, LIVE कमेंट्री में बिगड़े आकाश चोपड़ा के बोल!

'Bring a stool for him..' Rinku Singh was 'body shamed' in KKR vs SRH match, Akash Chopra's words got harsh during LIVE commentary!

Rinku Singh: आईपीएल 2025 में आज कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है।

इस मुकाबले के दौरान केकेआर के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) की बॉडी सेमिंग कर दी गई है और यह बॉडी सेमिंग किसी और ने नहीं बल्कि लाइव कमेंट्री के दौरान स्टार कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने की है। आइए जानते हैं कि आखिर सारा मामला क्या है और आकाश चोपड़ा ने क्या कहा है।

लाइव कमेंट्री में आकाश चोपड़ा ने कहीं यह बात

rinku singh and aakash chopra

मालूम हो कि आईपीएल 2025 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स के होम ग्राउंड में केकेआर और एसआरएच का मैच खेला जा रहा है। इस मैच में केकेआर की बल्लेबाजी के दौरान 20वें ओवर में जब गेंद रिंकू सिंह (Rinku Singh) के सर के ऊपर से गई तो अंपायर ने वाइड दिया।

लेकिन इसके बाद कमेंट्री में आकाश चोपड़ा ने रिंकू का मजाक उड़ाते हुए कहा कि मुझे लगा मुझे लगा उन्हें ये शॉट स्टूल पर चढ़ के खेलना होगा। बता दें कि रिंकू सिंह की हाइट काफी कम है। इस वजह से उन्हें अक्सर इन सब बातों का सामना करना पड़ता है।

SRH के खिलाफ दिखाया अपना दम

केकेआर और एसआरएच के बीच जारी मुकाबले में केकेआर की ओर से रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने नाबाद 32 रनों की पारी खेली है। उन्होंने 17 गेंदों में 32 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और एक छक्का देखने को मिला है। उनका स्ट्राइक रेट 188 का रहा है और उनकी दमदार पारी की बदौलत ही यह टीम 200 रनों के विशालकाय स्कोर तक पहुंच सकी है।

केकेआर ने बनाया 200 रन

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए हैं। इस दौरान इस टीम की ओर से वेंकटेश अय्यर ने सबसे अधिक 60 रनों की पारी खेली है।

यह भी पढ़ें:VIDEO: मात्र 75 लाख में मुरलीधरण से भी खतरनाक श्रीलंकाई स्पिनर ले आईं काव्या मारन, दोनों हाथ से करता गेंदबाजी, KKR के बल्लेबाज भी हैरान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!