PAK VS ENG

PAK VS ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK VS ENG) के बीच में 7 अक्टूबर से 3 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हुई. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मुल्तान के मैदान पर खेला गया. मुल्तान के मैदान पर हुए टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन मुल्तान (Multan) के मैदान पर पहले इनिंग में 550 से अधिक का स्कोर खड़ा करने के बावजूद पाकिस्तान (Pakistan) की टीम को इंग्लैंड के हाथों मुल्तान टेस्ट मैच में पारी और 47 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा.

इंग्लैंड की टीम के लिए इस मुकाबले के हीरो रहे जो रुट (Joe Root) और हैरी ब्रूक (Harry Brook) जिन्होंने न सिर्फ दोहरा शतक और तिहरा शतक लगाया बल्कि उस अंदाज में बल्लेबाजी की जहां से पाकिस्तान के लिए इस मुकाबले की जीतने की राह ही खत्म कर दी. वहीं दूसरी तरफ ऐसा भी माना जा रहा है कि पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) के लिए यह उनके करियर का आखिरी टेस्ट मैच भी साबित हो सकता है.

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान की पहली पारी का हाल

PAK VS ENG

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान (Pakistan) की टीम ने अब्दुल्लाह शफीक, शान मसूद और सलमान अघा की शतकीय पारी की मदद से पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में 149 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 556 रन बनाए. इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में सबसे अधिक 3 विकेट लेफ्ट आर्म स्पिनर जैक लीच ने झटके.

PAK VS ENG

मुल्तान में इंग्लैंड के लिए सुल्तान बने रुट और ब्रूक

PAK VS ENG

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान के पहली पारी में बनाए 556 रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम की तरफ से जो रुट और हैरी ब्रूक ने लाजवाब खेल का प्रदर्शन किया. जो रुट ने इंग्लैंड के लिए 262 रन तो हैरी ब्रूक ने 317 रनों की अविश्वनीय पारी खेली. इंग्लैंड के इन दो दिग्गज बल्लेबाज़ो के द्वारा किए गए आतिशी प्रहार के बदौलत इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 823 रन बनाए और पाकिस्तान के फर्स्ट इनिंग के टोटल पर 268 रनों की लीड हासिल की.

PAK VS ENG

तीसरी पारी में पाकिस्तान की पारी हुए ध्वस्त

268 रनों की बढ़त खाने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान (Pakistan) की टीम ने तीसरी पारी में बेहद ही खराब बल्लेबाजी का मुजायरा किया. पाकिस्तान के बल्लेबाज तीसरी पारी में टीम के लिए कुछ भी कंट्रीब्यूट करने में नाकाम रहे. अंत में 8वें विकेट के लिए सलमान अघा और आमिर जमाल के 109 रनों की शतकीय साझेदारी निभाई लेकिन इंग्लैंड (England) की टीम ने पाकिस्तान को मुकाबले में पारी और 47 रनों से शिकस्त प्रदान की.

PAK VS ENG

 

बाबर आजम के लिए साबित हो सकता है आखिरी टेस्ट

PAK VS ENG

पाकिस्तान (Pakistan) के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने पिछले कुछ समय से बतौर बल्लेबाज टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. मुल्तान टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में बाबर आजम बुरी तरह फ्लॉप रहे है. पहली पारी में बाबर ने 30 और दूसरी पारी में 5 रन बनाए. जिसके बाद अब पाकिस्तानी मीडिया में बाबर आजम (Babar Azam) को टेस्ट टीम से बाहर निकालने की बात चल रही है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का तो मानना है कि यह मुल्तान टेस्ट मैच में बाबर आजम के टेस्ट करियर का आखिरी मुकाबला साबित हो सकता है.

यह भी पढ़े: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत के नए कप्तान का ऐलान, बुमराह नहीं, 8085 रन बनाने वाले खिलाड़ी को गंभीर ने चुना कैप्टन