बुमराह (Bumrah): बांग्लादेश टीम अभी हाल ही में पाकिस्तान के दौरे पर गई थी। जहां टीम ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली और टीम 2-0 से जीत भी हासिल करने में सफल रही। जबकि अब टीम इंडिया (Team India) 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों के लिए बांग्लादेश की मेजबानी कर रहा है। इंडिया और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होनी है।
जबकि 3 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से होनी है और बहुत जल्द ही टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी बुमराह (Bumrah) और अर्शदीप सिंह संभाल सकते हैं।
Bumrah और अर्शदीप को मिल सकता है मौका
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी की। जिसके चलते टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतने में सफल रही। जिसके चलते अब बुमराह (Bumrah) की दोबारा टी20 टीम में वापसी हो सकती है। जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज में नहीं खेले थे।
लेकिन अब उनकी टीम इंडिया में वापसी तय मानी जा रही है। बुमराह को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दिया गया है। जबकि अर्शदीप सिंह भी इस सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। क्योंकि, माना जा रहा है कि, यह दोनों तेज गेंदबाज पेस बौलिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।
चहल और कुलदीप को मिल सकता है मौका
वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में स्पिन गेंदबाज के रूप में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को मौका दिया गया था। कुलदीप यादव को टी20 वर्ल्ड कप में प्लेइंग 11 में भी मौका मिला था।
लेकिन चहल को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। हालांकि, अब बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में चहल और कुलदीप यादव को एक साथ दोबारा मौका मिल सकता है और दोनों ही खिलाड़ी स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर सकते हैं।
पहले टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और यश दयाल।