चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के बाद अब टीम इंडिया की नज़र वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने पर है. साल 2026 में टीम इंडिया को इसी सिलसिले में श्रीलंका का दौरा करना है. दरअसल अगस्त साल 2026 में टीम इंडिया को 2 टेस्ट खेलने के लिए श्रीलंका का दौरा करना है. इस दौरे पर टीम में कई पुराने चेहरों की वापसी होने जा रही है. चयनकर्ताओं ने इस दौरे के लिए टीम का चयन कर लिया है. आइये आपको बताते हैं की किन खिलाड़ियों को मिल रही टीम में जगह और कौन होगा इस दौरे पर टीम इंडिया का कप्तान और उप-कप्तान.
बुमराह होंगे कप्तान
दो टेस्ट मैच खेलने के लिए भारतीय टीम पड़ोसी मुल्क श्रीलंका का दौरा करने जा रही है. ये मुक़ाबला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. इसके लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड फाइनल हो गया है. इस टीम की कमान तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह के हाथों में हो सकती है. बता दें बुमराह ने पहले भी भारत की कमान संभाली है. अब एक बार फिर से चयनकर्ता बुमराह पर भरोसा करने जा रहें हैं. वहीं इस टीम में रिंकू सिंह को भी मौका मिल सकता है. इसके साथ ही शार्दुल ठाकुर भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं.
यशस्वी बनेंगे उप-कप्तान
वहीं उप-कप्तान के रूप में टीम इंडिया की कमान यशस्वी जायसवाल को मिल सकती है. दरअसल टीम इंडिया आने वाले वक़्त के लिए टीम का कप्तान चुनना चाहती है इस वजह से वो यशश्वी को उप-कप्तान बना सकते हैं. चयनकर्ताओं की निगाह यशस्वी पर है और आने वाले वक़्त में उन्हें टीम का कप्तान भी बनाया जा सकता है. इसके साथ ही इस टीम में लम्बे समय से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन टीम में शामिल हो सकती है. दरअसल वो लम्बे समय से टीम से बहार चल रह हैं लेकिन अब ऐसा लगता है की उन्हें टीम इंडिया में मौका मिल सकता है.
श्रीलंका दौरे के लिए संभावित टीम
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ईशान किशन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर,
डिस्क्लेमर – यह एक संभावित टीम है, आधिकारिक फोशना अभी तक नहीं हुई है.