Bumrah gets rest, Jadeja-Pant leave, Agarkar-Gambhir can bet on these 15 players for Champions Trophy 2025

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने अभी तक टीम इंडिया (Team India) का ऐलान नहीं किया है। लेकिन जल्द ही इसके लिए टीम का ऐलान हो सकता है और उस टीम में कई स्टार खिलाड़ी दिखाई दे सकते हैं। जबकि कइयों को ड्राप किया जा सकता है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के अलावा रविंद्र जड़ेजा (Ravidra Jadeja) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का भी शामिल होना मुश्किल लग रहा है। आइए जानते हैं कि आखिर बीसीसीआई किन 15 खिलाड़ियों को टीम में मौका दे सकती है।

जल्द हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान

Team India

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए बीसीसीआई को 12 जनवरी तक ही टीम का ऐलान करना था। मगर बोर्ड ने अभी तक टीम का ऐलान नहीं किया है। हालिया जानकारी के अनुसार बोर्ड ने आईसीसी से 19 जनवरी तक का समय लिया है और वह उसी समय टीम का ऐलान कर सकती है। हालांकि इस टूर्नामेंट के लिए भारत की टीम में कई खिलाड़ियों का होना मुश्किल है।

बुमराह के अलावा जड़ेजा और पंत भी हो सकते बाहर

मालूम हो कि जसप्रीत बुमराह इस समय चोटिल हैं और चोटिल होने की वजह से उनका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारत की टीम में चुना जाना मुश्किल लग रहा है। वहीं रविंद्र जड़ेजा और ऋषभ पंत के फॉर्म को देख उन्हें ड्राप करने की बात चल रही है।

ऐसे में बुमराह की कमी पूरी करने के लिए प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया जा सकता है। जबकि जड़ेजा की जगह अक्षर पटेल और पंत की जगह संजू सैमसन खेलते दिखाई दे सकते हैं। हालांकि अभी जब तक टीम का ऐलान नहीं होना कुछ नहीं कहा जा सकता।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम

रोहित शर्मा (सी), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की लगातार तीसरी जीत, अपने पड़ोसी मुल्क को 6 विकेट से दी करारी मात