Team India: टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में अपना श्रीलंका दौरा समाप्त किया है. श्रीलंका दौरे से लौटने के बाद टीम इंडिया को अपनी अगली सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेलनी है. बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को 2 टेस्ट मैच और 3 टी20 मुक़ाबले की सीरीज खेलनी है.
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए जल्द ही सिलेक्शन कमेटी चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई में 17 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है. मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज को इस टेस्ट सीरीज के लिए बाहर किया जा सकता है वहीं टीम स्क्वॉड में शमी, ईशान और ऋषभ पंत को शामिल किया जा सकता है.
बुमराह, सिराज और गिल को बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए मिल सकता है रेस्ट
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसके लिए सिलेक्शन कमेटी आधिकारिक रूप से जल्द ही 17 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है. इसी बीच मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार सिलेक्शन कमेटी बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए चुने जाने वाले टीम स्क्वॉड में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल को रेस्ट प्रदान कर सकती है.
इन खिलाड़ियों को सिलेक्शन कमेटी इसलिए भी रेस्ट प्रदान कर सकती है क्योंकि टीम इंडिया (Team India) को साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भी भाग लेना है. जिसके लिए सिलेक्शन कमेटी अपने मैच विनर खिलाड़ियों को फ्रेश रखना चाहती है.
ईशान, शमी और पंत की होगी टेस्ट टीम में वापसी
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए सिलेक्शन कमेटी टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में ईशान किशन, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत को शामिल कर सकती है.
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की बात करें तो उन्होंने अपना आखिरी मैच साल 2023 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खेला था वहीं ईशान किशन को आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट में साल 2023 में हुए वेस्टइंडीज दौरे पर खेलने का मौका मिला था. वहीं बात करें ऋषभ पंत की तो उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट क्रिकेट में अपना आखिरी मैच साल 2022 में हुए बांग्लादेश दौरे पर खेला था.
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित 17 सदस्यीय टीम स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, केएल राहुल, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, आकाश दीप, सरफ़राज़ खान और मुकेश कुमार