Bumrah is the captain in the Test series against England, these 2 players are contenders to become the vice-captain of Team India

Team India: इस समय इंडियन टेस्ट टीम के कप्तान का पद रोहित शर्मा संभाल रहे हैं और उनके डिप्टी जसप्रीत बुमराह हैं। मगर जून के महीने में होने जा रही इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह संभालते दिखाई दे सकते हैं। हालांकि इस दौरान उनका डिप्टी कौन होगा यह सबसे बड़ा सवाल है, क्योंकि इस समय दो खिलाड़ी उपकप्तान की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भारत के उपकप्तान का पद कौन संभाल सकता है।

जसप्रीत बुमराह बन सकते हैं कप्तान

jasprit bumrah

मालूम हो कि रोहित शर्मा की कप्तानी में इंडियन टेस्ट टीम का हालियां समय में काफी खराब प्रदर्शन रहा है, जिस वजह से टीम मैनेजमेन्ट उन्हें कप्तान पद से हटा सकती है और उनकी जगह यह जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह संभाल सकते हैं। बुमराह पहले भी भारतीय टेस्ट टीम को लीड कर चुके हैं और उनका रिकॉर्ड ठीक-ठाक रहा है। बुमराह को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में बतौर फुल टाइम टेस्ट कप्तान खेलते देखा जा सकता है।

उपकप्तान की रेस में शामिल हैं ये दो खिलाड़ी

बता दें कि इस समय जो दो खिलाड़ी उपकप्तान बनने की रेस में आगे चल रहे हैं उनमें यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत का नाम शामिल है। बताया जा रहा है कि टीम मैनेजमेन्ट इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए इन दोनों में से किसी एक खिलाड़ी को उपकप्तान बनाना चाहती है, ताकि वो आने वाले समय में भारत के फुल टाइम कप्तान बन सकें। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो हेड कोच गौतम गंभीर यशस्वी को उपकप्तान बनाए जाने के पक्ष में हैं। ऐसे में देखना होगा कि यह जिम्मेदारी किसको मिलेगी।

जून में खेली जाएगी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज

बताते चलें कि भारत और इंग्लैंड के बीच जून में महीने में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज होने जा रही है। यह सीरीज इंग्लैंड में खेली जाएगी। इसका पहला मैच 20 जून से हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। वहीं इस सीरीज का लास्ट मैच 31 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6….. मात्र 27 गेंद पर इस भारतीय मूल के बल्लेबाज ने ठोका टी20 इंटरनेशनल शतक, जड़े कुल 18 छक्के